नई दिल्ली: सोने की कीमतों में तेजी का दौर लगातार दूसरे दिन भी कायम रहा और सोने की कीमत 32 हजार के स्तर को फिर से पार कर गई. स्थानीय आभूषण विनिर्माताओं की मांग बढ़ने और सकारात्मक वैश्विक रुख से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने के दामों में शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन तेजी दर्ज की गई. सोना 230 रुपये की मजबूती के साथ 32,230 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की ताजा खरीदारी से चांदी भी 250 रुपये की बढ़त के साथ 38,000 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गई. सेंसेक्स में आई 680 अंकों की भारी गिरावट, निवेशकों के लाखों करोड़ डूबे उद्यमियों ने कहा कि स्थानीय जौहरियों और सकारात्मक वैश्विक रुख से बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में वृद्धि हुई है. दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला 230-230 रुपये की बढ़ोतरी के साथ क्रमश: 32,230 रुपये और 32,080 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया है. वहीं 8 ग्राम की गिन्नी 25 हजार रुपये प्रति इकाई पर स्थिर रही. आज से शुरू हुई बैंककर्मियों की हड़ताल, पांच दिनों तक बंद रहेंगे बैंक सोने की तर्ज पर चांदी हाजिर भी 250 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 38 हजार रुपये प्रति किलोग्राम तथा साप्ताहिक डिलिवरी 236 रुपये की वृद्धि के साथ 37,494 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गई. चांदी सिक्का खरीदारी 74,000 रुपये तथा बिक्री 75,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर बरक़रार रही. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोने में आई बढ़त के साथ 1,259.12 डॉलर प्रति औंस तथा चांदी भी लाभ के साथ 14.72 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी. मार्केट अपडेट:- रुपए में आई 43 पैसे की मजबूती, जानिए आज क्या रहा भाव सोने की कीमतों में आया उछाल, चांदी की चमक पड़ी फीकी अबकी बार, 30 करोड़ पार, हिन्दुस्तानियों को हिला डालेगी यह रिपोर्ट