लड़कियां अपने बालों के लिए न जाने क्या क्या करती हैं. लेकिन यहां हम बात कर रहे हैं बालों को नया लुक देने की जिसके बारे में लड़किया हर वक्त सोचती रहती हैं. लड़कियां अपने बालो को हर दिन डिफरेंट स्टाइल में देखना चाहती है. इसके लिए बहुत कुछ सर्च भी करती हैं और मार्केट से ना जाने क्या क्या लेकर आती हैं. इसके लिए मार्केट में अनेक प्रकार की एसेसरीज़ मौजूद है. जिनसे आप अपने बालो को कई प्रकार के लुक्स दे सकती है. हेयर रिंग्स से आप अपने बालो को ख़ास लुक दे सकती है इसके लिए आपको ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं है बस इसे मार्केट से खरीद ले और ऐसे उपयोग करे. अगर आपने अब तक हेयर रिंग्स का इस्तेमाल नहीं किया तो एक बार जरूर करें. * सबसे पहले बालो की चोटी बना ले, हेयर रिंग लगाने के लिए आपको छोटी बनाने की जरूरत है. * फ्रेंच, बॉक्सर ,और डबल डच हेयर स्टाइल पर ये ज्यादा उभरकर आते है. * अब इन्हें छोटी से थोड़ी दुरी पर लगा ले. * ये रिंग्स बालो पर आसानी से एडजस्ट हो जाती, इसलिए आपको इसे लगानेव में कोई खास परेशानी नहीं उठाना पड़ेगी. * इसके जरिए आप बालो को कोई भी डिजाइन दे सकती है, आप इन्हें दुरी पर भी लगा सकती है और एक साथ भी. ये हैं पतले बालों को घना बनाने के टिप्स, बन जाएंगी अट्रैक्टिव स्प्लिट एंड्स आपके लुक को भी करते हैं ख़राब, ऐसे बनाएं उन्हें सुंदर