वायदा बाजार में चमकी चांदी, सोने में भी आया उछाल

बुधवार को वायदा बाजार में सोने की कीमतों में बढ़ोत्तरी देखने को मिली है. एमसीएक्स एक्सचेंज पर बुधवार शाम पांच जून 2020 के सोने का वायदा भाव 0.70 फीसद या 299 रुपये की बढ़त के साथ 43,255 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बना हुआ था. वहीं, पांच अगस्त 2020 के सोने का वायदा भाव बुधवार शाम 0.84 फीसद या 360 रुपये की तेजी के साथ 43,335 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बना हुआ था. वहीं, बुधवार शाम सोने और चांदी दोनों के ही वैश्विक हाजिर भाव में बढ़ोत्तरी देखी गई है.

कोरोना: सोने के दामों में लगने वाली है आग, जानिए कितने बढ़ जाएंगे भाव

इसके अलावा वायदा बाजार में चांदी की कीमतों की बात करें, तो बुधवार शाम इसमें भी बढ़ोत्तरी देखने को मिली है. एमसीएक्स पर पांच मई 2020 की चांदी का वायदा भाव बुधवार शाम 0.75 फीसद या 297 रुपये की बढ़ोत्तरी के साथ 39,820 रुपये प्रति किलोग्राम पर बना हुआ था. इसके अलावा एमसीएक्स पर बुधवार शाम तीन जुलाई 2020 की चांदी का वायदा भाव 0.66 फीसद या 263 रुपये की बढ़त के साथ 40,024 रुपये प्रति किलोग्राम पर बना हुआ था.

BPCL : इस दिन तक के लिए टली बोली जमा करने की तारीख

अगर बात करें वैश्विक बाजार की तो, तो बुधवार शाम सोने के वैश्विक हाजिर भाव में भी तेजी देखी जा रही थी. यह 1.01 फीसद या 15.94 डॉलर की बढ़त के साथ 1,593.12 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था. सोने की तरह ही चांदी के वैश्विक हाजिर भाव में भी बुधवार शाम तेजी देखी जा रही थी. यह 0.46 फीसद या 0.06 डॉलर की बढ़त के साथ 14.04 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था.

डर के बाज़ार में 'कोरोना' का सौदा, किसे मुनाफा और किसे घाटा ?

वायदा भाव में टूटा सोना, इस दाम पर हुआ बंद

कोरोना : टैक्सपेयर्स को सरकार ने दी बड़ी राहत, जाने क्या होगा फायदा

Related News