दो दिन में चार हजार से अधिक सस्ता हुआ सोना, चांदी में भी आई गिरावट

भारत में आज भी सोने और चांदी के दामों में गिरावट आई. एमसीएक्स पर अक्तूबर का सोना वायदा 2.6 प्रतिशत या 1,400 रुपये गिरकर 50,550 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया. अगर चांदी की बात करें तो एमसीएक्स पर चांदी का वायदा रेट चार प्रतिशत या 2,700 रुपये प्रति किलोग्राम लुड़कर 64,257 रूपए हो गया.

गत सत्र में सोने का दाम करीब 6 प्रतिशत यानी 3,200 रुपये प्रति दस ग्राम तक गिरी थीं, जबकि चांदी बारह प्रतिशत यानी 9,000 रुपये प्रति किलोग्राम गिरी थी. इस प्रकार केवल 2 दिनों में सोना 4,500 रुपये से अधिक सस्ता हो गया और चांदी लगभग 11,700 रुपये. बीते सप्ताह, देश में सोने के दाम 56,000 से ज्यादा हो गई थीं, जबकि चांदी करीब 78,000 के लेवल तक पहुंच गई थी.

विश्वीय बाजारों में भी आज सोने के दाम में गिरावट का दौर जारी रहा. सोना हाजिर 2.1 प्रतिशत गिरकर 1,872.61 डॉलर प्रति औंस पर आ गया, जबकि अमेरिकी वायदा 1,900 डॉलर के नीचे रहा. चांदी का वायदा रेट भी तेजी से निच्दे आया और यह 7 प्रतिशत की गिरावट संग 24.2 डॉलर प्रति औंस पर रहा. बीते हफ्ते 2,000 डॉलर प्रति औंस से ऊपर जाने के बाद, डॉलर की रिकवरी से सोना एकाएक गिर गया. डॉलर सूचकांक आज प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले स्थिर रहा. सोने के दामों में तेज गिरावट ने गोल्ड ईटीएफ से प्रवाह प्रारंभ हो गया है. दुनिया का सबसे बड़ा सोना समर्थित एक्सचेंज ट्रेडेड फंड या गोल्ड ईटीएफ एसपीडीआर गोल्ड ट्रस्ट ने बोला कि मंगलवार को उसकी होल्डिंग 0.3 प्रतिशत गिरकर 1,257.93 टन हो गई.

जानें आज क्या है पेट्रोल-डीजल की कीमत

चित्रदुर्ग में चलती बस में अचानक लगी आग, पांच लोग जिन्दा जले

जिस कोविड सेंटर में लगी थी आग वहां के मरीजों से वसूले जा रहे थे हर दिन 5 हज़ार

 

Related News