नई दिल्ली: वैश्विक स्तर पर पीली धातु में रही कमज़ोरी के बीच स्थानीय जेवराती मांग की सुस्ती से दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोना 360 रुपये गिरकर लगभग दाे माह के निचले स्तर 33,070 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुँच गया। इस दौरान चांदी 520 रुपये टूटकर 38,980 रुपये प्रति किलोग्राम पर जा पहुंची। पीएम मोदी ने लांच किया 20 रुपए का सिक्का, जानिए क्या है विशेषता बताया जा रहा है कि डॉलर में रही तेजी का दबाव अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पीली धातु की कीमतों पर दबाव बना रहा है। लंदन का सोना हाजिर 0.80 डॉलर की कमज़ोरी के साथ 1,286.00 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। अप्रैल का अमेरिकी सोना वायदा भी 1.60 डॉलर की कमज़ोरी के साथ 1,286.00 डॉलर प्रति औंस बोला गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चाँदी हाजिर 0.02 डॉलर की मजबूती के साथ 15.08 डॉलर प्रति औंस पर जा पहुंची। भारतीय शेयर बाजार में आई जबरदस्त बढ़त, रुपए में भी दिखी मजबूती वैश्विक दबाव के बीच घरेलू जेवराती मांग सुस्त पड़ने से सोना स्टैंडर्ड 360 रुपये गिरकर 33,070 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया। सोना बिटुर भी 380 रुपये की कमज़ोरी में 32,900 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव पर कारोबार करते देखा गया। वहीं आठ ग्राम वाली गिन्नी 26,400 रुपये पर स्थिर रही। इस दौरान चांदी हाजिर 520 रुपये कमज़ोरी के साथ 38,980 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ पहुंची। चाँदी वायदा 508 रुपये की गिरावट के साथ 38,202 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गई। सिक्का लिवाली और बिकवाली क्रमश: 80 हजार और 81 हजार रुपये प्रति सैकड़ा पर स्थिर रहे। खबरें और भी:- सप्ताह के तीसरे दिन भी कमजोरी के साथ हुई रुपये की शुरुआत बुधवार को बाजार की शुरुआत के साथ ही नजर आयी बढ़त डॉलर के मुकाबले 4 पैसे की कमजोरी के साथ खुला रुपया