सर्राफा बाजार में आज यानी सोमवार को सोने-चांदी के दाम जारी कर दिए गए हैं। जी हाँ और सभी प्योरिटी के सोने और चांदी (Sona Chandi Bhav) के दाम कम हो गए हैं। जी दरअसल 999 प्योरिटी वाला 10 ग्राम सोना सस्ता होकर 51,406 रुपये का हो गया है, जबकि एक किलो चांदी के दाम 62820 रुपये प्रति किलो पहुंच गए हैं। आप सभी को पता हो कि सोने-चांदी के दाम सुबह और शाम को दो बार जारी किए जाते हैं। जी दरअसल एक बार सुबह सोने की कीमत जारी होती है और दूसरी बार शाम को रेट्स सामने आते हैं। वहीं 995 प्योरिटी वाला दस ग्राम सोना 51200 रुपये का बिक रहा है। इसके अलावा 916 शुद्धता के सोने के दाम कम होकर 47088 रुपये हो गए हैं। इसी के साथ 750 प्योरिटी वाला सोना आज 38555 रुपये में बिक रहा है। इसके अलावा 585 प्योरिटी वाला सोना 30073 रुपये में मिल रहा है और 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी की कीमत 62820 रुपये हो गई है। आप सभी को बता दें कि सोने-चांदी के दाम में रोजाना बदलाव आता है। जी दरअसल 999 प्योरिटी वाला सोना 597 रुपये सस्ता हो गया है और 995 प्योरिटी वाला गोल्ड 595 रुपये सस्ता हुआ है, जबकि 916 शुद्धता के सोने के दाम 547 रुपये कम हो गए हैं। इसी के साथ 750 प्योरिटी वाले गोल्ड के रेट्स में 447 रुपये की कमी आई है। वहीं दूसरी तरफ 585 शुद्धता का सोना 349 रुपये सस्ता हो गया है। इसके अलावा अगर 999 प्योरिटी वाली चांदी की बात करें तो इसमें 1,930 रुपये की कमी आ गई है। कैसे करें शुद्धता की पहचान - जी दरअसल ज्वेलरी की शुद्धता मापने का एक तरीके होता है। इसमें हॉलमार्क से जुड़े कई तरह के निशान पाए जाते हैं, और निशानों के माध्यम से ज्वेलरी की शुद्धता को पहचाना जा सकता है। इसमें से एक कैरेट से लेकर 24 कैरेट तक का पैमाना होता है। * 22 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 916 लिखा होगा। * 21 कैरेट की ज्वेलरी पर 875 लिखा होगा। * 18 कैरेट की ज्वेलरी पर 750 लिखा होता है। * 14 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 585 लिखा होगा। अक्षय तृतीया पर राशि अनुसार खरीदे धातु, बरसेगी माँ लक्ष्मी की कृपा अक्षय तृतीया से पहले इतना सस्ता हुआ सोना, जानिए क्या है आज भाव मालाबार गोल्ड विज्ञापन में बिना बिंदी नजर आईं करीना, यूजर्स बोले- 'हिन्दू टारगेट क्यों'