सोने एवं चांदी के दामों में बीते 4 दिन से गिरावट के बाद आज एक बार फिर उछाल देखने को मिल रहा है. भारतीय सर्राफा बाजार द्वारा जारी किए गए दामों के अनुसार, आज (बुधवार) 31 मई 2023 को सोने और चांदी के दामों में एक बार फिर बढ़ोतरी दर्ज की गई है. सोने की कीमत एक बार फिर 60 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार पहुंच गई है. जो बीते 4 दिन की गिरावट के बाद सोने का भाव 59 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार तक आ गया था. वहीं, चांदी का भाव भी 71 हजार रुपये प्रति किलो से ज्यादा है, जो बीते दिनों 70 हजार रुपये प्रति किलो तक आ गई थी. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के अनुसार, राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने का भाव आज 60435 रुपये है. जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver) 71076 रुपये है. मंगलवार की प्रातः 24 कैरेट का शुद्ध सोना 59981 रुपये प्रति 10 ग्राम था जो आज प्रातः (31 मई) 60435 रुपये पर आ गया है. इसी प्रकार शुद्धता के आधार पर सोना एवं चांदी महंगा हुआ है. ऑफिशियल पोर्टल ibjarates.com के अनुसार, आज प्रातः 995 प्योरिटी वाले दस ग्राम सोने की कीमतें बढ़कर 60193 रुपये पहुंच गई हैं. वहीं, 916 शुद्धता वाला सोना (22 कैरेट) आज 55359 रुपये का हो गया है. इसके अतिरिक्त, 750 प्योरिटी वाले (18 कैरेट) सोने की कीमतें 45326 पर पहुंच गई हैं. वहीं, 585 (14 कैरेट) प्योरिटी वाला सोना आज सस्ता होकर 35355 रुपये पहुंच गया है. इसके अतिरिक्त, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी आज 71076 रुपये की हो गई है. घर बैठे ऐसे चेक करे भाव:- आपको बता दें आप इन दामों को सरलता से घर बैठे पता लगा सकते हैं। इसके लिए आपको केवल इस नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल देना है तथा आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा, जिसमें आप नवीनतम दाम चेक कर सकते हैं। बता दें यदि अब आप सोने की शुद्धता चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए सरकार की तरफ से एक ऐप पेश किया गया है। ‘BIS Care app’ से ग्राहक सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं। 'भाजपा कार्यकर्ता ने दिलाई CSK को जीत...', ख़बरों में छाया इस नेता का बयान अचानक शख्स के पास आया वीडियो कॉल और कपड़े उतारने लगी महिला, फिर जो हुआ... राहुल गांधी के कार्यक्रम में लहराए गए खालिस्तानी झंडे, जमकर हुई नारेबाजी