सस्ता हुआ सोना-चांदी, जानिए नया भाव

भारतीय सर्राफा बाजार में आज (12 सितंबर, 2024) सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है. हालांकि, सोने का दाम 71 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार ही है. वहीं, चांदी की कीमत 83 हजार रुपये प्रति किलो से ज्यादा है. राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने का दाम (Gold) 71909 रुपये है. जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver) का भाव 83203 रुपये किलो है.

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के अनुसार, बुधवार (12 सितंबर) की शाम को 24 कैरेट सोना (Gold Rate) 71994 रुपये प्रति 10 ग्राम था जो आज, 12 सितंबर, 2024 की सुबह गिरावट के साथ 71909 रुपये तक आ गया है. इसी तरह शुद्धता के आधार पर सोना-चांदी दोनों ही सस्ते हुए हैं.

घर बैठे ऐसे चेक करे भाव:-​  आपको बता दें आप इन दामों को सरलता से घर बैठे पता लगा सकते हैं। इसके लिए आपको केवल इस नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल देना है तथा आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा, जिसमें आप नवीनतम दाम चेक कर सकते हैं। बता दें यदि अब आप सोने की शुद्धता चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए सरकार की तरफ से एक ऐप पेश किया गया है। ‘BIS Care app’ से ग्राहक सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं.

व्यापार संगठन ने किया शिमला बंद का ऐलान, प्रदर्शनकारियों पर हुए लाठीचार्ज का है विरोध

CJI चंद्रचूड़ के घर गणेशोत्सव में शामिल हुए पीएम मोदी, विपक्ष क्यों हुआ आगबबूला ?

मरीज देखता रहा इंस्टाग्राम Reel और डॉक्टरों ने कर दिया ये कारनामा

Related News