शादी के सीजन के बाद भी सोने के दामों में आई भारी गिरावट, दो महीने के निचले स्तर पर पहुंची कीमतें

नई दिल्ली: देश में अभी चुनावी माहौल जोरों पर है, ऐसे में सोना, चांदी, पेट्रोल और डीजल आदि के दामों में भारी गिरावट देखी जा रही है. देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव चल रहा है, ऐसे में पहले भी कई बार सोने, चांदी पेट्रोल और डीजल की बढती कीमतों पर केन्द्र सरकार पर विपक्ष ने साधा था, शायद इसी वजह से स्थानीय बाजार में इनके दामों में गिरावट दिख रही है.

मी टू अभियान के बाद भारत में कार्यस्थलों पर बदला माहौल

भारत में फिलहाल सोना 2 महिने के निचले स्तर पर आ गया है, वहीं चांदी की कीमतों में भी कमी आई है. बताया जा रहा है कि आभूषण निर्माताओं की ओर से मांग कम रहने और डॉलर के मुकाबले रुपए में मजबूती आने से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना शुक्रवार को 65 रुपए टूटकर 2 माह के निचले स्तर 31,475 रुपए प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा है.

रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, मुफ्त में मिलेगी यह सेवा

वहीं चांदी भी 85 रुपए टूटकर करीब 17 महिने के निचले स्तर 37,075 रुपए प्रति किलोग्राम पर बिक रही है. हालांकि, वैश्विक स्तर पर सोने में मामूली बदलाव देखा गया है. ये 0.15 डॉलर की बढत के साथ 1,224.15 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है. फरवरी का अमेरिकी सोना वायदा 1.30 डॉलर की गिरावट में 1,229.10 डॉलर प्रति औंस दर्ज किया गया.

मार्केट अपडेट:-

अब बैंकों की ये सेवाएं नहीं रहेंगी फ्री, लगेगा एटीएम से हर बार कैश निकालने पर टैक्स

खुशखबरी : इस राज्य में जल्द ही 20 हजार रुपये तक सस्ता होगा कार खरीदना

बीएसएनएल ने आधार से मिलाया हाथ, 90 करोड़ का सौदा, यह मिलेंगे फायदे

 

Related News