नई दिल्ली: धनतेरस से पहले भारतीय सर्राफा बाजार में सोना और चांदी के भाव में गिरावट दर्ज की गई है. बीते सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार के मुकाबले आज यानी 01 नवंबर को सोना और चांदी दोनों के भाव में मामूली गिरावट दर्ज की गई है. ऐसे में दिवाली के पर्व पर सोना-चांदी खरीदने के इच्छुक लोगों के लिए खरीदारी का अच्छा अवसर है. इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, आज (सोमवार) यानी 1 नवंबर की सुबह 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट सोने के भाव में 199 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट दर्ज की गई है. जिसके बाद 24 कैरेट सोने की कीमत घटकर 47776 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है. वहीं, चांदी की कीमत में भी 140 रुपये की कमी देखी गई है. चांदी का भाव घटकर 64368 रुपये प्रति किलो हो गया है. आपको बता दें कि बीते सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन यानी शुक्रवार (29 अक्टूबर) को सोना-चांदी के भाव में सुबह के मुकाबले शाम में इजाफा देखने को मिला था. जहां 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट सोने का भाव शाम में 47975 पर क्लोज हुआ था. वहीं, 999 शुद्धता वाले चांदी का भाव बढ़त के साथ 64508 रुपये प्रतिकिलो दर्ज किया गया था. कैसे करें शुद्ध सोने की पहचान :- सोने की शुद्धता चेक करने का एक तरीका होता है. इसमें हॉलमार्क से जुड़े 5 किस्म के निशान होते हैं, इन निशानों से सोने की शुद्धता चेक की जाती है. इसमें 1 कैरेट से लेकर 24 कैरेट तक का स्‍केल होता है. यदि 22 कैरेट का गोल्‍ड है, तो उसमें 916 लिखा होता है, 21 कैरेट का सोना है, तो उस पर 875 अंकित होता है. 18 कैरेट के सोने पर 750 लिखा होता है. वहीं, अगर गोल्‍ड 14 कैरेट का होगा तो 585 लिखा होगा. यदि 24 कैरेट का गोल्‍ड होगा, तो तो उस पर 999 दर्ज होता है. भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए खुशखबरी, PMI के आंकड़े 7 महीने में सबसे बेहतर '450 अरब रुपए एकसाथ दे दूंगा, अगर आप ये समझा दें...,' एलन मस्क का चैलेंज दिवाली से पहले फूटा 'महंगाई बम', पेट्रोल-डीज़ल की बढ़ी कीमतों ने निकाला आम आदमी का दम