सोने-चांदी की कीमतों में जबरदस्त गिरावट, जानिए क्या हैं आज के भाव

नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय बाजार में डॉलर की कीमत बढ़ने और बॉन्ड यील्ड में वृद्धि ने सोने और चांदी की कीमतें घटा दीं. घरेलू बाजार पर इसका असर पड़ा. इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन इन्फ्रास्ट्रक्चर में तक़रीबन 1.9 ट्रिलियन डॉलर के निवेश के संबंध में बड़ा फैसला कर सकते हैं. इसका भी असर जल्द ही बुलियन मार्केट में नज़र आएगा.

बहरहाल, शुक्रवार को डोमेस्टिक मार्केट में MCX गोल्ड 0.02 फीसदी लुढ़ककर 47,497 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया, वहीं चांदी 0.34 फीसदी यानी 233 रुपये की गिरावट के साथ 68,725 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया. दिल्ली में गुरुवार को सोने की कीमतें 36 रुपये बढ़ कर 47,509 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गई, वहीं चांदी 454 रुपये बढ़ कर 69,030 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया. अहमदाबाद में सोना हाज़िर 47907 रुपये प्रति दस ग्राम की दर पर बिका. वहीं सोना वायदा 47450 रुपये प्रति दस ग्राम पर बिका.

हालांकि, जानकारों का कहना है सोने में आगे ज्यादा मांग दिख सकती है और इस कारण इसके दाम मौजूदा स्तर से ऊपर हो सकते हैं. इस बीच, अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में सोने और चांदी दोनों की स्थिति कमजोर रही. सोना हाज़िर 0.3 फीसदी गिर कर 1820.73 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया वहीं सोना वायदा 0.3 फीसदी की गिरावट के साथ 1821.10 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. प्लेटिनम 1.9 फीसदी गिर कर 1211.01 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. वहीं चांदी 0.2 फीसदी गिर कर 26.89 डॉलर पर आ गई.

मार्च में चार दिनों के लिए प्रभावित हो सकती है बैंकिंग सेवाएं, जानिए क्यों?

पेट्रोल-डीज़ल की कीमतों में फिर लगी आग, रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचे भाव

सेंसेक्स-निफ्टी में रही बढ़त, इन स्टॉक्स को पहुंचा लाभ

 

Related News