फीकी पड़ी सोने की चमक, चांदी ने पकड़ी रफ़्तार, जानें आज के भाव

मुंबई: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की वजह से पूरी दुनिया में सोने की कीमतें आसमान छू रही हैं. हालांकि भारत में शनिवार को सोने के भाव 49,150 रुपये प्रति 10 ग्राम से घटकर 48,900 रुपये (24 कैरेट) रुपये हो गए हैं। वहीं चांदी 52,800 रुपये से मजबूत होकर 53,810 रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से बिक रही है.

गुड रिटर्न्स के मुताबिक, नई दिल्ली में 22 कैरेट सोने का भाव 47,710 रुपये प्रति 10 ग्राम है, वहीं चेन्नई में इसका दाम 46,860 रुपये प्रति 10 ग्राम है. मुंबई में 10 ग्राम सोने की कीमत 47,460 रुपये है. अगर 24 कैरेट सोने की बात करें तो, चेन्नई में इसकी कीमत 51,150 रुपये प्रति 10 ग्राम है. इसी तरह दिल्ली और मुंबई में 24 कैरेट सोने का भाव क्रमशः 48910 रुपये और 48460 रुपये प्रति 10 ग्राम है. गुड रिटर्न्स के मुताबिक, कोलकाता, बैंगलोर, लखनऊ और पटना में 22 कैरेट सोना क्रमशः 48230 रुपये, 46230 रुपये,  47710 रुपये और 47460 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से बिक रहा है.

वहीं, उक्त शहरों में 24 कैरेट सोने के दाम क्रमशः 49810 रुपये, 50430 रुपये, 48910 रुपये और 49130 रुपये प्रति 10 ग्राम हैं. उधर, MCX पर अगस्त का सोना वायदा 0.40 फीसद की बढ़त के साथ 48,967 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है. चांदी सितंबर वायदा 52,899 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही है. 

बाबा रामदेव की पतंजलि को एक और झटका, मद्रास HC ने सुनाया बड़ा फैसला

HCL Tech के चेयरमैन पद से हटे शिव नाडर, बेटी रौशनी को मिली कंपनी की कमान

सोने-चांदी के दाम में हुआ बड़ा बदलाव, जानिए क्या हैं आज के भाव

 

Related News