दिवाली के बाद फिर बढ़े सोना-चांदी के भाव, यहाँ चेक करें आज के रेट

नई दिल्ली: दिवाली के बाद हफ्ते के पहले कारोबारी दिन आज (सोमवार) फिर सोने-चांदी के दामों में इजाफा देखने को मिला है. धनतेरस के दिन सस्ता हुआ सोना और चांदी फिर से महंगा हो गया है. भारतीय बाजार में आज (सोमवार) यानी 08 नवंबर की सुबह को 999 शुद्धता वाले दस ग्राम सोने के भाव में 439 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. जिसके बाद सुबह का दस ग्राम सोने का भाव 48141 रुपये हो गया है.

वहीं, एक किलो चांदी का भाव भी बढ़कर 64631 रुपये हो गया है. बीते सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन यानी शुक्रवार (5 नवंबर) को इसका दाम 63551 रुपये था, जिसकी तुलना में चांदी 1080 रुपये महंगी हो चुकी है. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के अनुसार, 995 शुद्धता वाले सोने की कीमतों में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है. सोमवार सुबह इसका भाव 47948 रुपये हो गया है. शुक्रवार की तुलना में 995 शुद्धता वाला सोना 437 रुपये महंगा हो गया. 916 प्योरिटी वाला सोना 402 रुपये, 750 प्योरिटी वाले सोने में 329 रुपये की वृद्धि हुई है.

वहीं, 585 प्योरिटी वाला सोना 28162 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से बिक रहा है, जबकि पांच नवंबर को इसका भाव 27906 रुपये था. इस हिसाब से 256 रुपये यह महंगा हो गया है. वहीं, 999 प्योरिटी वाली चांदी की कीमत 63551 रुपये प्रति किलो से बढ़कर 64631 रुपये हो गई है.  

ख़त्म हुआ इंतज़ार..., देश का सबसे बड़ा IPO लेकर आई Paytm, जानिए इसके बारे में सबकुछ

केंद्र ने घटाई एक्साइज ड्यूटी तो राज्यों ने VAT, जानिए इसके बाद क्या है पेट्रोल-डीजल का भाव

पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर आई राहतभरी खबर, जानिए आज का भाव

 

 

Related News