आबूधाबी से 48 लाख का सोना छुपाकर भारत लाने वाले मालवाहन ने किया चौकाने वाला खुलासा

इंदौर: हाल ही में खबर में आई है आबूधाबी से 48 लाख का एक किलो 624 ग्राम सोने की तस्करी मध्यप्रदेश के इंदौर में होनी वाली थी. वही इस आरोप में पड़के गए आरोपियों ने डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस को एक चौकाने वाली जानकारी दी है जिसे सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे.  

आरोपियों ने डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस  को बताया कि वो लोग केवल मालवाहक है, जो सोने को यहां से वहां पहुँचाते है. यह सोना आबूधाबी या दूसरे देश से विमान की सीट, शौचालय और अन्य जगहों पर छिपाकर लाया जाता है और बताया कि इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम की सख्त जांच होती है. इसलिए सोने को एयरपोर्ट से बहार नही निकाला जाता, बल्कि विमान के डोमेस्टिक रूट पर आने का इंतजार किया जाता है. उसके बाद सिस्टम पर नजर रखी जाती है कि जिस विमान में सोना छिपाया है, वह डोमेस्टिक फ्लाइट के रूप में कब और कहां जाएगा. फिर यह विमान देश में जहां भी जाता है, वहां की टिकट लेकर मालवाहक उसमें सफर करता है और सोना निकाल लेता है. डोमेस्टिक फ्लाइट में बाहर आने वाले यात्री की जांच नहीं होती है. इसलिए वह आसानी से सोना छिपाकर बाहर आ जाता है.

बता दे कि मालवाहक 50 लाख रुपए से कम का सोना ही लाते हैं जिससे पकड़ाए जाने पर भी उन्हें  कोर्ट में पेश नही होना पड़ता. साथ ही उन्हें  जमानत भी मिल जाती है. सूत्रों के हवाले से ज्ञात हुआ की इस आरोपी को जमानत मिल चुकी है.

संबंधित खबरों को पढने के लिए निचे क्लिक करे-

राष्ट्रीय पृथ्वी विज्ञान अध्ययन केंद्र में प्रोजेक्ट साइंटिस्ट और असिस्टेंट एवं लैब अटेंडेंट पदों पर भर्ती

वर्ल्ड बैडमिंटन रैंकिंग में सिंधु ने सायना को पछाड़ा

जब बच्चो ने धोनी से पूछा यह सवाल तो जवाब दिया कुछ इस तरह

 

Related News