अमेरिका : 25 सालों बाद आया ऐसा वीकेंड, जब न्यूयॉर्क में नहीं हुई हो कोई गोलीबारी या हत्या

वाशिंगटन . दुनिया की विश्वशक्तियों में से एक कहलाये जाने वाले देश अमेरिका में पिछले कई सालों से गोलीबारी और हत्याओं की घटनाएं बढ़ती ही जा रही है. हालांकी पिछले कुछ समय में पुलिस और सरकार की सख्ती की वजह से इन घटनाओं में कुछ कमी जरूर आई है. 

दुनिया के पांच सबसे लम्बे गेंदबाज़, जिनके सामने हर बल्लेबाज़ हो जाता था बौना

इसके साथ ही अमेरिका के न्यूयोर्क शहर से एक खबर आई है जिसने अमेरिका समेत पूरी दुनिया भर के शांति प्रिय लोगों में काफी खुशी देखीं जा रही है. दरअसल अमेरका में पिछले वीकेंड पिछले एक दशक में आया ऐसा पहला वीकेंड था जब अमेरिका के न्यूयोर्क  शहर में कोई गोलीबारी या हत्या की घटना नहीं हुई हो. इस खबर की जानकारी अमेरिका के एक प्रतिष्ठित अखबार ने अपनी हालिया रिपोर्ट में पेश की है.

अब यूरोपीय अंतरिक्षयान बुध के बारे में देगा जानकारी, इस मामले को लेकर न्यूयोर्क पुलिस डिपार्टमेंट के चीफ जेम्स ने मीडिया से बार करते हुए  बताया कि बीते शुक्रवार, शनिवार और रविवार को पुरे न्यूयोर्क में एक भी गोलीबारी या हत्या की घटना सामने नहीं आई है. ऐसा पिछले दस सालों में पहली बार हुआ है. यह बात पुलिस के लिए एक तरह की उपलब्धि से कम नहीं है . आपको बता दें कि अमेरिका में ऐसा वीकेंड पिछली बार 1993 में आया था. इसके बाद से यहा हर वीकेंड एक न एक ऐसी घटना तो हो ही जाती है. 

ख़बरें और भी 

तितली तूफ़ान से हुए नुकसान को लेकर यूएन ने दुख जताते हुए की मदद की पेशकश

सुर्खियां: ये है देश और दुनिया की अब तक की सबसे बड़ी ख़बरें

जलवायु परिवर्तन के कारण खतरे में समुद्री घोंघों का जीवन

Related News