नई दिल्ली: संजू सैमसन और उनके चाहने वालों के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है. सूत्रों के अनुसार, संजू की जल्द ही भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी हो सकती है. अगले महीने से आरम्भ हो रहे वेस्टइंडीज दौरे पर संजू सैमसन को चांस मिल सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, संजू सैमसन को वेस्टइंडीज के खिलाफ ODI और T20 सीरीज के लिए टीम में जगह मिल सकती है. बता दें कि, संजू सैमसन नवंबर 2022 में टीम इंडिया के लिए अंतिम ODI मैच खेले थे. टी20 मैच भी उन्होंने इसी साल जनवरी में खेला था. बता दें कि, संजू सैमसन ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अब तक 11 ODI मैचों में 330 रन बनाए हैं. उनका औसत 66 से अधिक का है. साथ ही संजू का स्ट्राइक रेट भी 104 से ऊपर है. संजू सैमसन के अतिरिक्त इशान किशन भी वनडे और टी20 टीम में शामिल होंगे. इसके साथ ही उन्हें टेस्ट सीरीज के लिए भी बैकअप विकेटकीपर के रूप में चुना जा सकता है. हालांकि श्रीकर भरत का वेस्टइंडीज में खेलना पक्का माना जा रहा है. संजू सैमसन के लिए खासतौर पर वेस्टइंडीज ODI सीरीज बेहद अहम रहेगी, क्योंकि इसी साल विश्व कप भी है और यदि संजू अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो उन्हें वर्ल्ड कप स्क्वाड में चांस मिल सकता है. किस खिलाड़ी को इंडिया के लिए टेस्ट मैच खेलता देखना चाहते हैं 'दादा' ? गांगुली ने बताया नाम 'भारतीय क्रिकेट की नसों में दौड़ता है घमंड..', WTC FInal में मिली हार को लेकर विंडीज के पूर्व गेंदबाज़ ने लताड़ा फैंस के लिए खुशखबरी, फिटनेस की ‘सीढ़ियां’ चढ़ रहे ऋषभ पंत.., सामने आया Video