ट्रेन में यात्रा करने वालों के ल‍िए आई अच्छी खबर, यात्रियों को मिलेगी ये खास सुव‍िधाएं

नई द‍िल्‍ली: त्‍योहारों के कारण ट्रेनों (Trains) में यात्र‍ियों की भीड़ बढ़ने लगी है। इस वजह से ट्रेनों में वेट‍िंग ल‍िस्‍ट भी लंबी हो जा रही है। इस के चलते यात्रियों को सीट के ल‍िए खासी मशक्‍कत भी करनी पड़ रही है। इससे न‍िपटने के ल‍िए रेलवे की तरफ से विशेष व्यवस्था भी की जा रही हैं। उत्तर पश्‍च‍िम रेलवे 3 जोड़ी ट्रेनों में अस्‍थाई कोच जोड़ने जा रहा हैं तत्पश्चात, यात्र‍ियों को इनमें थर्ड एसी और द्वितीय शयनयान श्रेणी के अत‍िर‍िक्‍त कोच की सुव‍िधा उपलब्‍ध हो सकेगी। यह कोच विशेष तौर पर अहमदाबाद-नई दिल्ली-अहमदाबाद रेलसेवा, बान्द्रा टर्मिनस-हिसार-बान्द्रा टर्मिनस रेलसेवा एवं पोरबंदर-दिल्ली सराय-पोरबंदर रेलसेवा संचाल‍ित ट्रेनों में जोड़े जाएंगे।

उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रवक्‍ता कैप्टन शशि किरण के मुताबिक, रेलवे की तरफ से 3 जोड़ी ट्रेनों में अस्‍थाई कोच जोड़े जा रहे हैं। यह सुव‍िधा खास तौर पर अहमदाबाद-नई दिल्ली-अहमदाबाद रेलसेवा, बान्द्रा टर्मिनस-हिसार-बान्द्रा टर्मिनस रेलसेवा और पोरबंदर-दिल्ली सराय-पोरबंदर रेलसेवा संचाल‍ित ट्रेनों में दी जा रही है जोक‍ि न‍िम्‍नानुसार लागू होगी:-

1- ट्रेन संख्या 12957/12958, अहमदाबाद-नई दिल्ली-अहमदाबाद रेलसेवा में अहमदाबाद से दिनांक 13-08-22 से 15-08-22 तक और नई दिल्ली से दिनांक 14-08-22 से 16-08-22 तक 01 थर्ड एसी श्रेणी कोच की अस्थाई वृद्धि की जा रही है। 2- ट्रेन संख्या 22915/22916, बान्द्रा टर्मिनस-हिसार-बान्द्रा टर्मिनस रेलसेवा में बान्द्रा टर्मिनस से दिनांक 15-08-22 को और हिसार से दिनांक 16-08-22 को 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी कोच की अस्थाई वृद्धि की जा रही है। 3- ट्रेन संख्या 20937/20938, पोरबंदर-दिल्ली सराय-पोरबंदर रेलसेवा में पोरबंदर से दिनांक 16-08-22 को और दिल्ली सराय से दिनांक 18-08-22 को 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी कोच की अस्थाई वृद्धि की जा रही है।

दिल्ली में मिला मंकीपॉक्स का पांचवा मरीज, LNJP अस्पताल में भर्ती हुई 22 वर्षीय महिला

मुस्लिम तुष्टिकरण के चलते राजीव सरकार ने सलमान रुश्दी की किताब पर लगाया था बैन ?

VIDEO! जरा सी गाड़ी टच होने पर भड़की महिला, 90 सेकंड में जड़ दिए 17 थप्पड़

Related News