Google ने शामिल किया नया फीचर, अब वॉइस होगी पहले से बेहतर

टेक्नोलॉजी के बड़े दिग्गजों मे से एक गूगल ने अपने यूज़र को बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए एक नए फीचर को जोड़ा है. जिसके अनुसार कंपनी वॉइस टाइपिंग में 119 भाषाओ का विस्तार किया है. ताकि 1 अरब से भी ज्यादा लोग गूगल की सर्विस का उपयोग बड़ी ही आसानी से कर पाए. गूगल के टेक्निकल प्रोग्रामर मैनेजर ऑफ़ स्पीच दान वान एश ने बताया की " 30 नयी लैंग्वेज वेरायटी को समझने के लिए स्थानीय लोगो की स्पीच के सेम्पल दिए है.

जिसके माध्यम से मशीन को लर्निंग मॉडल्स को नयी भाषाओ की आवाजों को समझने नयी मदद मिली. इसके साथ ही भाषाओ की एक्यूरेसी बड़ी है. इसे इतना सक्षम किया गया है कि ईमोजी का नाम लेकर उसे बना पाना संभव हो पायेगा. पहले वॉइस सर्च में पीछे के नॉइज़ और ट्रैफिक के चलते दिक्कत का सामना करना पड़ता था. लेकिन देखते है नए अपडेट के चलते कितना सुधर होता है. 

नीचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट और पसंद आने पर शेयर कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के लिये बने रहे एव स्टोरी शेयर करे.

टेक्नोलॉजी में पढिये नए गैजेट्स, इंस्ट्रूमेंट्स, मोबाइल अप्प्स से जुडी मज़ेदार बातें और किस तरह आप भी बन सकते है स्मार्ट मोबाइल यूजर.

अपनी फोटोज को रंगे और भी कलर में Pixelovo app के साथ

Adobe फोटोशॉप की जगह पर काम में ले सकते है इन फोटो एडिटिंग सॉफ्टवेयर को

इन App के माध्यम से स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस को बना सकते है कुछ खास

क्या आपको देशभक्ति से जुड़ी रिंगटोन ओर शायरी शेयर करने का शौक हो तो यह देख ले !

 

Related News