वीडियो: गूगल और CBSE ने की भारत में पार्टनरशिप की घोषणा

गूगल और सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने भारत में पार्टनरशिप की घोषणा की है। इसके तहत गूगल पर परीक्षा संबंधी सर्च करने में छात्रों को आसानी होगी। गूगल ने इस पार्टनरशिप की घोषणा अपने ब्लॉग के जरिए दी है। बता दें कि गूगल ने इस साझेदारी का ऐलान सोमवार को JEE मैन्स के रिजल्ट घोषित होने से पहले किया। गूगल ने अपने ब्लॉग में बताया कि इस पार्टनरशिप के तहत छात्र विभिन्न परीक्षाओं से संबंधित सर्च आसानी से कर सकेंगे।

परिणाम और परीक्षा संबंधी जानकारी के लिए उन्हें भटकना नहीं पड़ेगा। सर्च में पहले के मुकाबले सटीक परिणाम मिलेंगे। गूगल सर्च के प्रोडक्ट मैनेजर शिल्पा अग्रवाल ने कहा कि भारत में 1.5 मिलियन से अधिक स्कूलों में 260 मिलियन से ज्यादा छात्रों ने दाखिला लिया है। ऐसे में उनके पास अपनी पढ़ाई से संबंधित भरोसमंद और सटीक जानकारी पहुंचना जरूरी है।

गूगल ने GATE, SSC CGL, CAT जैसी परीक्षाओं के लिए अपने सर्च में कई बदलाव किए हैं। गूगल के जरिए् अब एडमिशन, रजिस्ट्रेशन की तारीख और परीक्षा की तारीख के बारे में जानकारी हासिल की जा सकेगी।

 

अगर शोक है फोटोग्राफी का तो जानिए इन दो कैमरों में अंतर

इन मोबाइल्स पर मिल रही है हजारों की छूट

अब MI ने लांच की म्यूजिक एप्स

 

Related News