एंड्रॉयड कीबोर्ड पर आसानी से कर सकते है टाइप

गूगल कीबोर्ड में नया अपडेट दिया गया है. यूजर्स अब एक हाथ से भी टाइप कर सकते है. यूजर्स कीबोर्ड की साइज को अपने हिसाब से रिसाइज भी कर सकते है. कम्पनी ने अपने कीबोर्ड में भी कुछ बदलाव किया है. इसके नए डिजाइन में यूजर्स को चारो तरफ बॉर्डर डिस्प्ले का ऑप्शन भी दिया जायेगा. इसमें गलत अक्षर को टैब करने की गलती करने के चांस कम है.

इस नए अपडेट में यूजर्स को फटाफट टॉगल करने का भी ऑप्शन दिया गया है. 'इंप्रूव गूगल कीबोर्ड फॉर एवरीवन' और 'छोटे स्निपेट्स' के फीचर भी दिए गए है. कर्सर को फटाफट मूव करने के लिए आप स्पेसबार पर टैप कर सकते है.

इस फीचर को एक 3D टच कर्सर की तरह बनाया गया है. दूसरे कीबोर्ड में भी इस तरह के फीचर इस्तेमाल किये जा चुके है. आप सिंगल अक्षर के सभी शब्दों को डिलीट बटन से डिलीट भी कर सकते है.

Related News