Google ने डाटा साइंस कम्यूनिटी कैगल को खरीदा

सबसे बड़े सर्च इंजन गूगल ने डाटा साइंस कम्यूनिटी कैगल के अधिग्रहण के बारे में जानकारी दी है, जिसमे पता चला है कि टेक्नोलॉजी जाइंट गूगल ने कैगल को खरीदने की तैयारी कर ली है. हालांकि गूगल द्वारा की गयी इस खरीदी में यह नही बताय गया है कि यह सौदा कितनी राशि में तय हुआ है. 

गूगल ने क्लाऊड नैक्स्ट 2017 सम्मेलन में डाटा साइंस कम्यूनिटी कैगल को खरीदने के बारे में कहा है. बता दे कि कैगल एक स्टार्ट-अप कंपनी है जो आंकड़ा और सांख्यिकी के बारे में जानकारी देने वाले वैज्ञानिकों को एक मंच प्रदान करती है.  कैगल का गठन 2010 में हुआ था.

इसके बारे में गूगल क्लाऊड के प्रधान वैज्ञानिक (आर्टीफीशियल इंटैलीजैंस एंड मशीन लर्निंग) फी फी ली ने जानकारी दी है कि ‘कैगल फिलहाल अपना स्वतंत्र ब्रांड बनाए रखेगी, कंपनी ने आंकड़ों और सांख्यिकी के लोकतांत्रीकरण में योगदान दिया है, इसके साथ भागीदारी हमारे लिए काफी सकारात्मक होने जा रही है.

WhatsApp के इस फीचर का Twitter पर लोगो ने किया विरोध

गूगल की स्मार्ट कैप से अपने आप रिकार्ड होगी वीडियो

एंड्राइड फॅमिली, चलो जानते है इनके बारे में

 

Related News