गूगल क्रोम एप के नए वर्जन से सर्च करें ऑफलाइन कंटेंट

इंटरनेट की सुविधा होने पर तो हम ऑनलाइन कंटेंट का उपयोग आसानी से कर पाते ही हैं लेकिन अब आप ऑफलाइन भी कंटेंट का उपयोग कर सकते हैं. ऑफलाइन कंटेंट का उपयोग करने के लिए आपके फोन में गूगल क्रोम का एंड्रॉयड ऐप होना आवश्यक होगा. ऑफलाइन फीचर गूगल क्रोम एंड्रॉयड ऐप के लेटेस्ट वर्ज़न पर उपलब्ध है. 

गूगल क्रोम का नया फीचर भारत में क्रोम एंड्रॉयड ऐप यूज़र के लिए रिलीज हो चुका है. भारत के साथ ही इसे सौ से अधिक देशों में उपलब्ध करा दिया गया है. इस नए फीचर की खास बात ये है कि इंटरनेट कनेक्शन नहीं होने पर भी आप वेब पर सर्च कर पाएंगे. 

इस फीचर को लेकर कंपनी का कहना है कि जब भी यूज़र वाई-फाई कनेक्शन से जुड़े होंगे क्रोम अपने आप आपकी लोकेशन के आधार पर सबसे लोकप्रिय और संबंधित कंटेंट को डाउनलोड कर लेगा. आप जब गूगल पर साइन्ड इन रहेंगे तो नया फीचर आपकी ब्राउज़िंग हिस्ट्री के अनुसार आर्टिकल पेश करेगा. डाउनलोड किया हुआ कंटेंट क्रोम ऐप के डाउनलोड सेक्शन में यूजर्स को मिल जाएगा. गूगल ने पिछले साल मई में क्रोम में अलग से 'डाउनलोड पेज लेटर' यूजर्स को उपलब्ध कराया था. 

OPPO ने इस दमदार स्मार्टफोन की कीमत में की भारी कटौती

बाजार में कदम रखने को तैयार oppo का यह दमदार फ़ोन, फीचर्स कर देंगे हैरान

न बड़ी स्क्रीन, न कैमरा और इंटरनेट, फिर भी कीमत 40 लाख रूपए

 

Related News