Google ने अपने नए स्मार्टफोन्स Pixel 2 और Pixel 2 XL की कीमतों में गिरावट की घोषणा की है. हालांकि कंपनी का ये ऑफर कुछ ही समय के लिए पेश किया गया है. नए कीमतों के बाद Pixel 2 64GB की भारत में कीमत 41,999 रुपये हो गयी है. जबकि Pixel 2 XL के 64GB वैरिएंट को 50,999 रुपये में ख़रीदा जा सकता है. Pixel 2 के 64GB व128GB वेरिएंट पर 11,001 रुपये का लिमिटेड पीरियड डिस्काउंट दिया जा रहा है. वहीं Pixel 2 XL के 64GB और 128GB वैरिएंट पर 5,001 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसके अलावा इस फोन पर HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड द्वारा EMI ट्रांजैक्शन करने पर 8,000 रुपये का कैशबैक भी ऑफर किया जा रहा है. जिसे 90 दिनों के भीतर क्रेडिट कर दिया जाएगा. ये कैशबैक ऑफर 31 दिसंबर तक ही लागू होगा. Pixel 2 64GB की असल कीमत 61,000 रुपये है. वहीं Pixel 2 128GB की असल कीमत 70,000 रुपये है. बात करें Pixel 2 XL के 64GB स्मार्टफोन की तो इसे 73,000 रुपये में पेश किया गया था. जबकि Pixel 2 XL के 128GB वेरिएंट को 82,000 रुपये में उपलब्ध कराया गया था. एयरटेल लेकर आया 1200 रुपये का स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हुआ जिओनी का नया फ़ोन सामने आई Samsung Galaxy J2 (2018) की सारी जानकारी