गूगल ने डूडल बनाकर इस ख़ास अंदाज में किया नए साल का स्वागत

आप सभी इस बात को तो जानते ही हैं कि आज नया साल है यानी 2019 आ चुका है. आप सभी को बता दें कि आज सभी लोग धूमधाम से नए साल का स्वागत कर रहे हैं. ऐसे में पूरी दुनिया में धूमधाम मची हुई है. वहीं सर्च इंजन गूगल ने भी डूडल बनाकर 2018 को शानदार विदाई दी है और नए साल का स्वागत किया है. जी हाँ, गूगल के न्यू ईयर ईव डूडल में दो हाथी के बच्चे नजर आ रहे हैं और इसमें एक हाथी गुब्बारों से खेल रहा है तो दूसरा हाथी का बच्चा पॉप कॉर्न खा रहा है.

आप सभी को बता दें कि इसमें आप सभी देख सकते हैं कि ऊपर घड़ी में 12 बजने में 5 मिनट बचे हैं और दोनों हाथी के बच्चों ने कैप पहनकर रखी है. वहीं गूगल ने न्यू ईयर ईव डूडल का वीडियो बनाया है जो खोलते ही शुरू हो जाता है. आप सभी जानते ही हैं कि भारत में भी इस दिन को धूमधाम से मनाया जाता है और नए साल के पहले दिन कई ऑफिस में छुट्टी होती है.

कहते हैं नए साल पर सभी नए-नए रेज़ोल्यूशन्स बनाते हैं और सभी खुद से ये वादा करते हैं इस बार हम इन्हें पूरा करेंगे. नया साल 2019 सभी के लिए खुशियां लेकर आया है.

नए साल में चमकने वाली है इन राशियों की किस्मत, इन्हे मिलेगी खुशखबरी

नए साल पर अपने ख़ास को भेजे ऐसे संदेश, जो देंगे एक ख़ास अहसास

नए साल के पहले दिन पहने अपना लकी रंग वरना होगा बुरा ही बुरा..

Related News