सर्च इंजन गूगल ने कल ही अपना 20वां जन्मदिन मनाया हैं. वहीं अब वह करीब 9 अरब डॉलर खर्च करने के मूड में हैं. गूगल आईओएस पर आईफोन के सफारी ब्राउसर में डिफाल्ट सर्च इंजन बने रहने के लिए 2018 में भारी भरकम नौ अरब डॉलर का भुगतान करने जा रही हैं. आपने कभी सुना भी नहीं होगा इस तरह के फ़ोन के बारे में, तस्वीर के साथ जानिए क्या होगा खास ? ताज़ा प्राप्त मीडिया ट्रेपोर्टस के मुताबिक़, गोल्डमैन सैक्स के विश्लेषक रॉड हॉल (बिजनेस इनसाइडर के जरिए) के मुताबिक, इस रकम में अभी आगे और भी इजाफा हो सकता हैं. संभावना है कि साल 2019 में गूगल 12 अरब डॉलर का भुगतान भी कर दें. हालांकि एपप्ल आईओएस पर सफारी में गूगल को डिफाल्ट सर्च इंजन के रूप में इस्तेमाल करती है, लेकिन वह कई अन्य स्थानों पर बिंग का इस्तेमाल करती है. आज से ही बंद कर दें FACEBOOK , 5 करोड़ यूजर्स का भविष्य संकट में आपको जानकारी के लिए बता दें कि सीरी में किया जानेवाला सर्च बिंग के माध्यम से ही होता है. इस विषय पर एप्पल का कहना हैं कि कंपनी की सेवाओं की वृद्धि दर आगे काफी अच्छी होगी, क्योंकि उसके हार्डवेयर की बिक्री में भी इजाफा हुआ हैं. एप्पल म्यूजिक को कंपनी ने साल 2015 में लॉन्च किया था, और उसके बाद इसमें हर साल स्थिर वृद्धि लगातार दर्ज हो रही हैं. यह भी पढ़ें... लॉन्चिंग से पहले मुफ्त में 40 हजार रु का फ़ोन आपकी जेब में ? 58 हजार रु का स्मार्टफोन बिलकुल मुफ्त में... क्या आप जानते है चोरी-छिपे आपका नंबर यूज कर रही है 'FACEBOOK', खुद कुबूली बात