हाल ही में एक बड़ी रिपोर्ट सामने आई हैं, जिसने करोड़ों ग्राहकों को चौंका कर रख दिया हैं. एक रिपोर्ट में बताया गया हैं कि साल 2020 तक गूगल ग्राहकों के लिए अपनी मशहूर हैंगआउट सेवा बंद कर देगा. 9टू5गूगल ने उत्पाद का खाका तैयार करने वाले जानकारी प्राप्त सूत्रों के हवाले से इस बात की जानकारी दी हैं. आपको बता दें कि टेक जगत की दिग्गज कंपनी ने साल 2013 में जीचैट की जगह पर हैंगआउट को लॉन्च किया था, लेकिन कंपनी ने हालिया वर्षो में एप को अपडेट करना बंद कर दिया और एसएमएस संदेशों को भी फिर इससे अलग कर दिया गया था, जिसके कारण इसमें लगातार फीचर की कमी होती गई.अतः अब कंपनी ने एक बड़ा फैसला लिया हैं. आपको इस बात से भी अवगत करा दें कि वेब पर जीमेल में हैंगआउट अभी भी एक मुख्य चैट विकल्प है और यह एप गूगल प्ले स्टोर पर भी पाया जाता है.गूगल हैंगआउट एक संपर्क मंच है, जिसे कंपनी द्वारा विकसित किया गया था. यह काफी सफल भी रहा हैं. इसकी सहायता से मैसेंजिंग, वीडियो चैट, एसएमएस और वॉयस ओवर इंटरेट प्रोटोकोल आदि का फायदा उठाया जा सकता हैं. धड़ल्ले से बिक रहा नोकिया का यह फ़ोन, कीमत 1800 रु से भी कम Realme U1 : 28 नवंबर को दुनिया को चौंकाया, अब 5 दिसंबर को ऐसे लें आप बदला Lunar Ring के साथ दस्तक देगा VIVO का अगला स्मार्टफोन JIO 28 दिन तक रोज देगी 4 GB डाटा, लेकिन आपको करना होगा एक छोटा सा काम अब इस जरूरी काम के लिए आधार हुआ 'निराधार', COAI की पुष्टि