गूगल के स्मार्ट स्पीकर्स की कीमतों में हुई कमी

नई दिल्ली : भारत में इसी साल गूगल ने अपने दो स्मार्ट स्पीकर्स गूगल होम और गूगल होम मिनी को लांच किया था. बता दें कि अब  इन दोनों स्पीकर्स की कीमतों में क्रमशः 1,500 और 800 रुपये की कटौती गूगल द्वारा कि गई है. इतना ही नहीं अगर आप इसे  डिस्काउंट के अलावा अगर आप एक्सिस बैंक के क्रेडिड कार्ड से शॉपिंग करते हैं तो आपको 5 फीसदी और एचडीएफसी के कार्ड पर 10 प्रतिशत की छूट भी प्राप्त होगी. 

 

इस गूगल असिस्टेंट की सपोर्ट वाले दोनों स्पीकर्स की बिक्री फ्लिपकार्ट से हो रही है. आपको याद दिलाते चलें कि गूगल के इन दोनों स्पीकर्स की लॉन्चिंग के साथ ही अमेजॉन ने अपने स्पीकर इको की कीमत में कटौती कर दी थी.

 

अब इस कटौती के बाद गूगल होम को फ्लिपकार्ट पर 8,499 रुपये और गूगल होम मिनी को 800 रुपये में आप खरीद सकेंगे. बता दें कि गूगल होम और मिनी को  भारत में 9,999 रुपये और 4,499 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था. इस कटौती के बारे में कुछ सूत्रों से जानकारी मिली है. हालांकि इस कटौती के बारे में गूगल कि तरफ से कोई भी आधिकारिक तौर पर कुछ जानकारी नहीं दी गई है.

जानें क्यों बेहतर ऑप्शन है रेडमी Y2 आपके लिए

आईवूमी लांच करने वाला है ड्यूल 4G सपोर्ट के साथ मोबाइल

यह लीजिए आ गया मोबाइल एयरबैग

 

Related News