अपने एसएमएस ऐप को पूरी तरह गूगल से बदलने जा रहा है और इसकी शुरुआत इसी महीने से हो सकती है. The Verge की एक रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल अपने एसएमएस प्लैटफॉर्म को रिच कम्युनिकेशन सर्विसेज (आरसीएस) नाम के नेक्स्ट जेनरेशन प्लैटफॉर्म से रिप्लेस करने जा रहा है. रिपोर्ट में कहा गया है कि इसके बाद यूजर्स को रीड रेसीट, हाई-क्वॉलिटी अटैचमेंट्स जैसे फीचर्स मिलेंगे. साथ ही चैटिंग ऐप्स की तरह यह भी पता चलेगा कि कोई मेसेज टाइप कर सामने वाला रहा है. Motorola One Power की कीमत में जबरदस्त गिरावट, ये है फीचर नए प्लैटफॉर्म में गूगल मेसेज के वॉट्सऐप और आईमेसेजेस जैसे चैटिंग प्लैटफॉर्म्स के मुकाबले एक चीज नहीं मिल रही और वह है एंड-टू-एंड एनक्रिप्शन. इस एनक्रिप्शन के चलते सेंडर और रिसीवर के अलावा कोई भी तीसरा मेसेज ऐक्सेस नहीं कर सकता. ऐंड्रॉयड मेसेजेस के प्रॉडक्ट मैनेजिंग डायरेक्टर सानाज अहारी ने The Verge से कहा, 'हम विश्वास करते हैं कि दो लोगों के बीच बातचीत और खासकर मेसेजिंग पूरी तरह पर्सनल होती है और यूजर्स के पास प्रिवेसी का अधिकार है. यूजर्स को इसके लिए बेहतर सॉल्यूशन देना हमारी जिम्मेदारी है और हम इसपर काम कर रहे हैं.' 2020 iPhone स्मार्टफोन 5 सपोर्ट से होगा लैस आपकी जानकारी के लिए बता दे कि अगले महीने से शुरू करते हुए गूगल यूके और फ्रांस में यूजर्स को गूगल की आरसीएस चैट सर्विस प्रयोग करने का मौका देगा. इसके लिए यूजर्स को खुद इस प्रोग्राम का हिस्सा बनना होगा. धीरे-धीरे इसे बाकी देशों में भी यूजर्स को दिया जाएगा. गूगल ने कहा है कि वह अपनी सर्विस लगभग पूरे साल रिलीज करेगा, हालांकि इतने के बाद भी गूगल ने नहीं कहा है कि यह सेवा सभी क्षेत्रों के यूजर्स लिए उपलब्ध होगी. एकबार इसके रोलआउट होने के बाद यूजर्स को ऐंड्रॉयड मेसेजेस ऐप में आरसीएस चैट पर अपग्रेड करने का प्रॉम्ट बैनर दिखेगा. आरसीएस चैट सभी ऐंड्रॉयड यूजर्स को मिलेगा और डिफॉल्ट ऐप्स का हिस्सा होगा. एनक्रिप्शन प्लैटफॉर्म के लिए सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक है, जिसे लेकर मेसेजेस के प्रॉडक्ट लीड ड्रिउ रॉनी ने The Verge से कहा, 'डेटा से जुड़ी प्रिवेसी पर बात करें तो हम मेसेज को दूसरे यूजर तक डिलीवर करते ही आरसीएस बैकएंड सर्विस से डिलीट कर देते हैं. हम मेसेज को उसी स्थिति में अपने सर्वर में रखते हैं, जब दूसरा व्यक्ति ऑनलाइन हो और उसके ऑनलाइन आते ही सर्वर से डिलीट मेसेज भेजकर कर दिया जाता है.' Truecaller से जुड़ा एक शानदार फीचर, फ्री में कर सकते है ये काम Revolt की ये बेस्ट लुकिंग बाइक एक बार चार्ज पर देगी 156 का माइलेज आज भारत में लॉन्च होगा शानदार Asus 6Z, देखना न भूले लाइव स्ट्रीम