Google लाइब्रेरी के साथ मिलकर, इन बच्चो के लिए कर रहा है कार्य

गूगल ने हालहि में एक ऐसे प्रोजेक्ट पर काम शुरू किया है जो सुचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में रूचि रखते है या उसमे अपना करियर बनाना चाहते है,ऐसे प्रजेक्ट बच्चो के लिए बेहद लाभदायक साबित हो सकते है, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेरिका लाइब्रेरी  एसोसिएशन (एलए) कंप्यूटर विज्ञानं से जुड़े प्रोजेक्ट पर कार्य कर रहे है जिस पर गूगल का सहयोग है . 

इस प्रोजेक्ट में उन छात्रों को फायदा होगा जिन छात्रों को कंप्यूटर कोडींग के विषय में रूचि है, इसके माध्यम से देश भर में कई लाइब्रेरी से छात्र कंप्यूटर विषय में कोडींग के सम्बंध में जानकारी जुटा पायेगे.

वेसे देखा जाये तो आजकल सूचनाओ में ज्ञान प्राप्त करने के लिए लाइब्रेरी आज भी छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण ठिकाना है, कंप्यूटर विज्ञानं से जुड़े कई छात्र इन्टरनेट और होम वर्क में मदद के लिए ऑनलाइन लाइब्रेरी का उपयोग करते है.  

आपका अनुभव शेयर करे हमारे साथ , कमेंट करे निचे दिये बॉक्स में और निचे दी हुई अन्य स्टोरी भी पढ़े.

अपना google translate करेगा अब पूरे वाक्य का अनुवाद

Google ने डाटा साइंस कम्यूनिटी कैगल को खरीदा

WhatsApp के इस फीचर का Twitter पर लोगो ने किया विरोध

गूगल की स्मार्ट कैप से अपने आप रिकार्ड होगी वीडियो

 

Related News