गूगल ने खरीदी स्क्रीन को स्पीकर बनाने की तकनीक

दिग्गज कंपनी Google ने गुपचुप तरीके से UK की एक स्टार्टअप कम्पनी Redux खरीद लिया है. जानकारी के मुताबिक ये कंपनी स्मार्टफोन और टैबलेट की डिस्प्ले को स्पीकर में बदलने की तकनीक पर कार कर रही है. हालांकि गूगल इस डील को कबतक और किस कीमत पर फाइनल करेगा. हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गूगल ने ये सौदा अगस्त 2017 में ही कर लिया था. वहीं रेडक्स (Redux) ने अभी तक किसी बड़े ब्रांड के साथ अपनी तकनीक का इस्तेमाल नहीं किया है.

कंपनी ने अभी हाल ही में अपनी इस तकनीक की टेस्टिंग की की जिसमे स्मार्टफोन के डिस्प्ले की साउंड क्वालिटी शानदार रही है. सबसे पहले मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में पेश हुई इस तकनीक में रेडक्स के एक प्रवक्ता ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि वे किसी भी स्क्रीन को हाई क्वालिटी डाउडस्पीकर में बदलने की तकनीक पर काम कर रहे है.

अब ऐसे में भविष्य में अगर ये तकनीक आती है तो फिर स्पीकर जैसी चीज की कोई जरूरत नहीं रह जाएगी. अब देखना ये है की आखिर कब तक ये तकनीक देखने को मिलती है. ये स्मार्टफोन की दुनिया में किसी क्रांति से कम नहीं साबित होने वाले. 

 

फेसबुक और ट्विटर के दो बड़े अधिकारियों ने डिजनी बोर्ड छोड़ा

डिजिटल पेमेंट के लिए Google लाया नया ऐप

अमेजन ने निकाली 6,500 भर्तियां

 

Related News