विश्व में अपने ब्रांड के रूप में पहचान बना चुकी एप्पल और गूगल दोनों अपने नाम से पहचानी जाती है. जिसमे दोनों की प्रतिस्पर्धा भी अक्सर सुर्खियों में रहती है. ऐसे में हाल ही में एप्पल को पछाड़कर इस साल के लोकप्रिय ब्रांड के रूप में गूगल का नाम सामने आया है. जिसमे पता चला है कि अमरीकी मल्टीनेशनल टेक्नोलॉजी कंपनी गूगल ने अपनी प्रतिद्वंद्वी कंपनी एप्पल को पीछे छोड़ दुनिया के 'सबसे पॉप्युलर ब्रांड' के ख़िताब पर अपना हक़ जमा लिया है. जिसमे 2017 में सबसे भरोसेमंद व मूल्यवान ब्रांड के रूप में गूगल अपनी पहचान बनाने में कामयाब रहा है. 'ब्रांड फाइनैंस' की एक रिपोर्ट के अनुसार गूगल की ब्रांड वैल्यू साल 2017 में 109.4 बिलियन डॉलर (करीब 7194 अरब रुपए) के आंकड़े पर पहुँच गयी है. इस साल गूगल की ब्रांड वैल्यू पिछले साल के मुकाबले बहुत अधिक बढ़ी है, जिससे गूगल दुनिया का सबसे महंगा ब्रांड बन चूका है. गूगल ने इस वर्ष 24% की बढ़त हासिल की है, जबकि पिछले साल गूगल की ब्रांड वैल्यू 88.2 बिलियन डॉलर थी. जिसमे उसने एप्पल से आगे निकलकर नंबर वन के ख़िताब को अपने नाम किया है. Alert: प्ले स्टोर पर पाए गए Fake फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्ट्राग्राम एप 8 फरवरी के बाद नही कर पायेंगे आप Gmail का इस्तेमाल ! अब ड्रोन से लीजिये मनचाही सेल्फी टेक कंपनियां खड़ी हुई ट्रंप के विरुद्ध