Google play store पर आये अपडेट के द्वारा पता चला है कि गूगल कि फ्री म्यूजिक सर्विस आप ले पायेगे. इसके लिये आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाकर के गूगल म्यूजिक एप्प को अपने मोबाइल पर इनस्टॉल करना होगा. ध्यान रहे यह सर्विस केवल 14 दिनों के लिये ही फ्री है. उसके बाद यदि आप चाहते है. इस सर्विस को लेना या कंटिन्यू करना हो तो इसके लिये आपको गूगल म्यूजिक को 89 रुपये मासिक किराया देना होगा. जिसके बाद आप नॉन स्टॉप इस सर्विस का लाभ ले पायेगे. गूगल म्यूजिक एप्प में काफी सारी क्षेत्री भाषाओ के गाने का लाभ भी उठा पायेगे. इतना ही नहीं आप अपने favourite गाने का कलेक्शन भी बना सकते है. अगर अपने अभी तक यह एप्प इनस्टॉल नहीं कि है तो आप इस एप्प को इनस्टॉल करके म्यूजिक का आनंद ले पायेगे. निचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के किये बने रहे एव स्टोरी शेयर करे. गूगल के सीईओ की सैलरी जान कर पड़ जाएगे हैरत में नौकरी करने के लिये गूगल भारत बेहतर ! इस तारीख से Pixal को google support नहीं मिलेगा! गूगल से सम्बन्धित जानकरियों को अब नौ भाषाओ में पढ़ और लिख सकेंगे क्या गूगल म्यूजिक है !