google की नयी तकनीक से अब इमेज के साइज को कम कर पाएंगे,

Google, अमेरिकी मल्टीनेशनल कंपनी  गूगल  एक नया ओपन सोर्स एनकोडर बनाया है, जो इमेज की क्वालिटी को कम किये बिना JPEG फाइल के साइका को घटाने में मदद करेगा. आपको बता दे की JPEG फाइल की विजुअल क्वालिटी मल्टी स्टेज कम्पैशन प्रोसेस पर निर्भर करती है, लेकिन इसे कंप्रेस करते समय तस्वीर की विसुअल क्वालिटी व साइका कम हो जाता है.

इस कारण गूगल ने इस नयी एल्गोरिदम का निर्माण किया है. इस एनकोड को "गुएट्जली" नाम दिया गया है. इस तकनीक से JPEG फाइल का साइज 35 प्रतिशत तक कम किया जा सकता है,  यह तकनीक वेब और यूज़लेस डाटा को रिमूव कर देगी  जिसके कारण वेब तस्वीरे तेजी से लोड की जा सकती है, इन्हें सेव करने में भी आसानी होगी.

गूगल के द्वरा किया गया टेस्ट,

बिल्ली की आँखों वाली फोटो पर इस तकनीक का टेस्ट किया गया, पहली तस्वीर अनकंप्रेस्ड है,जबकि दूसरी तस्वीर  libjpeg से एनकोड है, तीसरी इमेज गूगल की नयी तकनीक से कंप्रेस्ड की गयी. इस तस्वीरों में से नयी तकनीक पर इस्तेमाल की गयी तस्वीर का साइका कम पाया गया, तथा इमेज की क्वालिटी पर भी कोई असर नहीं पड़ा, यह एल्गोरिदम मौजूदा सभी ब्राऊज़रों, इमेज प्रोसेसिंग, एप्लीकेशन के लिए ज्यादा फायदेमंद है, इस ओपन सोर्स एल्गोरिदम को प्रोजेक्ट्स में उपयोग में लिया जा सकता है.

आपका अनुभव शेयर करे हमारे साथ , कमेंट करे निचे दिये बॉक्स में और निचे दी हुई अन्य स्टोरी भी पढ़े.

जाने मोबाइल अनलॉक के अलावा और क्या-क्या काम करता है फिंगरप्रिंट स्कैनर

AT&T ने गूगल साइट्स व youtube से हटाये अपने विज्ञापन

NIELIT अब गूगल के साथ मिलकर मई से एंड्राइड डेवलपर पाठ्यक्रम की करेगी शुरुआत

गूगल मैप के इस नए फीचर से आप अपने लोगो को ढूँढ पायेगे

गूगल बताएगा कहा की थी आपने गाड़ी पार्क, जोड़ा गया है यह फीचर

Related News