स्मार्ट इंडिया के साथ साथ अब गूगल ने भी स्मार्ट टेक्नोलॉजी अपनायी है. अक्सर गूगल साइट पर कई फर्जी खबर देखने की मिलती है जिसे निपटने के लिए गूगल एक नए टूल का एलान किया है. हालांकि अभी पोर्टल पर ऐसा कुछ नज़र नहीं आया है, लेकिन गूगल ने Google News फैक्ट चेक टैग की नई शुरुआत कर दी है. गूगल ने इसे सबसे पहले अमेरिका और ब्रिटेन में लागू किया था, पर अब यह पूरी दुनिया में लागू कर चूका है. बताते चले अब आपको Google News पर फैक्ट चेक का ऑप्शन मिलेगा. अब गूगल न्यूज आपको यह बताएगा कि वह खबर सही है या नहीं. इसके लिए न्यूज सर्च रिजल्ट पर फैक्ट चेक का लेबल दिखेगा. इस फीचर को लाने का मकसद ये है कि न्यूज में किए गए दावे झूठे हैं या सच्चे यह लोगों को पता चल सके. वही इसके बारे में गूगल ने अपने आधिकारिक ब्लॉग में बताया कि फिलहाल फैक्ट चेक फीचर सभी सर्च रिजल्ट्स में नहीं मिलेंगे. कंपनी के मुताबिक यह भी होने आशंका है कि एक ही दावे को अलग अलग पब्लिशर्स ने चेक किया हो और अगल निष्कर्ष पर पहुंचे हों. लेकिन इसके बावजूद भी ये फैक्ट चेक फीचर यूजर्स के लिए कई मायनों में फायदेमंद होगा. कंपनी के मुताबिक अब लोगों को फैक्ट चेक ऑप्शन दिखेगा जिससे उन्हें सही जानकारी पढ़ने में आसानी होगी. चलिए आज दिखाते है आपको टॉप 4 बेस्ट सेल्फी स्मार्टफोन 10,000 रुपए से भी कम है बजट, तो नज़र डालिए इन टॉप 5 स्मार्टफोन्स पर ट्विटर 'लाइट' लॉन्च, अब होगा 70 फीसदी कम डेटा खर्च