गूगल कम्पनी ने पिछले साल अपने दो स्मार्टफोन लॉन्च किये थे Nexus 6P और Nexus 5X. इन दोनों स्मार्टफोन की कीमत में कटौती की गई है. Nexus 5X स्मार्टफोन की कीमत गूगल स्टोर पर 27,900 रुपए है. जबकि यह स्मार्टफोन ई कॉमर्स वेबसाइट अमेजन इंडिया पर 20,174 रूपये में उपलब्ध है. Buy Nexus 5X From Flipkart Nexus 5X स्मार्टफोन को जब भारत में लॉन्च किया गया था तब इसकी कीमत 31,990 रुपए थी. इस स्मार्टफोन की कीमत में 11,800 रुपए की कटौती की गई है. कम्पनी ने अपनी तरफ से इस बारे में कुछ नही कहा है लेकिन ई कॉमर्स साइट पर यह स्मार्टफोन डिस्काउंट में मिल रहा है. Buy LG Nexus 5X LG-H791 (16GB, Carbon) From Amazon Nexus 5X स्मार्टफोन के फीचर इस तरह है इसमें 5.2 इंच का फुल HD डिस्प्ले, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 808 हेक्सा कोर प्रोसेसर, 2GB रैम,16GB इंटरनल मैमोरी, 12.3 MP रियर कैमरा, 5MP फ्रंट कैमरा दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 2700mah की बैटरी दी गई है. यह स्मार्टफोन 3G और 4G नेटवर्क को सपोर्ट करता है. Buy LG Nexus 5x 16 GB from Snapdeal