गूगल पिक्स्ल में दिखी नयी समस्या जो की सिर्फ आईफोन के लिए है

नई दिल्ली : गूगल ने हाल ही में अपने सबसे बेहतरीन स्मार्टफोन गूगल पिक्सल को लांच किया और कंपनी ने इस फ़ोन के बारे में दावा किया था की यह फ़ोन एप्पल से बेहतर होगा लेकिन कंपनी ने यह नहीं बताया था की यह एप्पल की फाइल्स को ही सपोर्ट नहीं करेगा. जी हाँ गूगल पिक्सल में कुछ ऐसी ही समस्या देखने को मिल रही है. जिसके अनुसार एप्पल 7 प्लस से गूगल पिक्सल में सेंड की गयी फोटो क्रैश होकर दिखाई दे रही है इसका मतलब फोटो दिखाई ही नहीं दे रही है.

यह केवल एप्पल आईफोन 7 प्लस से इमेज सैंड करने पर ही हो रहा है. एक यूज़र के मुताबिक थर्ड पार्टी के माध्यम से इमेज सेंड करने पर यह समस्या दूर हो जाती है. इसका मतलब यह हुआ की यह समस्या केवल आईफोन 7 प्लस के साथ ही आ रही है. अन्य एंड्राॅयड 7.0 डिवाइसिस जिसमें नैक्सस 6पी भी शामिल है, पर इमेज सैंड करने पर ठीक से दिखाई देती है. हालाँकि कंपनी की तरफ इसके बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गयी है.

सेलकॉन ने लांच किये 2 नए बजट स्मार्टफोन

भारत में लांच हुआ वाटरप्रूफ एक्शन कैमरा

Related News