नई दिल्ली. गूगल ने हाल ही में अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स Google Pixel 2 और Pixel 2 XL लॉन्च किए हैं. ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर आज से भारत में Google Pixel 2 XL बिक्री के लिए उपलब्ध है. गौरतलब है कि एक नवंबर 2017 को गूगल ने पिक्सल 2 को बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया था. 27 अक्टूबर से Google Pixel 2 and Google Pixel 2 XL के प्री-बुकिंग शुरू हुई थी. गूगल पिक्सल 2 एक्सएल को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है. Google Pixel 2 XL स्मार्टफोन्स भारत में 1000 ऑफलाइन स्टोर्स पर भी उपलब्ध होगा. Pixel 2 XL के 64GB वैरिएंट की कीमत 73,000 रुपये है जबकि Pixel 2 XL के 128GB वैरिएंट की कीमत 82,000 रुपये है. यह दो कलर वैरिएंट – जस्ट ब्लैक और व्हाइट में मिलेंगे. कंपनी इसके साथ एचडीएफसी और बजाज फाइनांस के जरिए खरीदने पर ऑफर्स भी दे रही है. हाल ही में रिलायंस जियो ने भी पिक्सल 2 और पिक्सल 2 एक्सएल के प्री-ऑर्डर ऑफर की घोषणा की थी. गौरतलब है कि Google ने पहले ही इस बात की जानकारी दी थी कि, जो भी ग्राहक 31 अक्टूबर या उससे पहले इस स्मार्टफोन के लिए प्री-बुकिंग करवाते हैं, उन्हें फ्री सेनेहाइजर हेडसेट मिलेगा जिसकी कीमत 11,990 रुपए है. गूगल पिक्सल 2 एक्सएल को ग्राहक NoCostEMI ऑप्शन पर भी खरीद सकते हैं. Google ने प्ले स्टोर से हटा दिया इस पॉपुलर ऐप को अब इस ऐप से होगा इलाज आसान Nokia 3 में कैमरा हुआ अपडेट