टेक कंपनी गूगल (Google) ने पिक्सल सीरीज के दो सबसे लोकप्रिय स्मार्टफोन पिक्सल 3 (Google Pixel 3) और 3 एक्सएल (Google Pixel 3 XL) को आधिकारिक ऑनलाइन स्टोर से हटा दिया है। इसके साथ ही अब ग्राहक गूगल पिक्सल सीरीज के इन दोनों स्मार्टफोन को नहीं खरीद सकते है । फिलहाल , गूगल की आधिकारिक साइट पर पिक्सल 3ए (Google Pixel 3A) बिक्री के लिए अब भी उपलब्ध है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने गूगल पिक्सल 3 और पिक्सल 3 एक्सएल को बीते साल बाजार में उतारा था। गूगल पिक्सल 3 और 3 एक्सएल हुए ऑउट ऑफ स्टॉक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल ने पिक्सल सीरीज के इन दोनों फोन को साइट से इसलिए हटा दिया है, क्योंकि यह दोनों डिवाइस आउट ऑफ स्टॉक हो गए थे। वहीं, ग्राहक इन दोनों स्मार्टफोन को थर्ड पार्टी साइट और स्टोर से खरीद से खरीद सकते हैं। गूगल पिक्सल 4ए जल्द होगा लॉन्च लीक रिपोर्ट के अनुसार, गूगल लेटेस्ट पिक्सल 4ए को लॉन्च करने की तैयारी में है। यूजर्स को इस फोन में 64 जीबी स्टोरेज, स्नैपड्रैगन 730 चिपसेट और शानदार कैमरा मिल सकता है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक इस फोन की लॉन्चिंग को लेकर किसी तरह की जानकारी नहीं दी है। गूगल पिक्सल 4ए की संभावित स्पेसिफिकेशन स्पेसिफिकेशन की बात करें तो यूजर्स को इस फोन में 5.81 इंच का डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा कंपनी इस फोन में शानदार प्रोसेसर के साथ 3 जीबी रैम का सपोर्ट दे सकती है। वहीं, यह फोन एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। गूगल पिक्सल 4ए की कीमत सूत्रों की मानें तो कंपनी अगामी पिक्सल 4ए स्मार्टफोन की कीमत प्रीमियम रेंज यानी 30,000 से 40,000 रुपये के बीच रखेगी। हालांकि, असल कीमत और स्पेसिफिकेशन की जानकारी लॉन्चिंग इवेंट के बाद ही मिलेगी। घर बैठे ऐसे कर सकते है सभी मोबाइल रिचार्ज OnePlus 8 Series 14 अप्रैल को होगी लॉन्च, जाने कीमत Tecno और itel दे रहे है दो महीने की वारंटी