Google Pixel सीरीज के लेटेस्ट फ़ोन जल्द होंगे लॉन्च, ये है डेट

भारत में अगले फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स Google Pixel 3a और Pixel 3a XL को Google ने 8 मई को लॉन्च करने की योजना बनाई है. इस बात की जानकारी प्रमुख ई-कॉमर्स वेबसाइट के माइक्रो पेज से मिली है. आपको बता दें कि इस सीरीज के कई लीक्स सामने आ चुके हैं. Google 2019 I/O डेवलपर्स कांफ्रेंस 7 मई से शुरू हो रहे हैं. ई-कॉमर्स वेबसाइट के माइक्रो पेज पर लिस्ट हुई जानकारी में “Something big is coming to the Pixel universe” on May 8 के साथ एक बैनर चलाया जा रहा है. हालांकि गूगल का डेवलपर्स कांफ्रेंस 7 मई को अमेरिका में आयोजित किया जा रहा है. लेकिन भारत में इस दिन 8 मई होगा. इन दोनों स्मार्टफोन्स को Google 2019 I/O डेवलपर्स कांफ्रेंस के पहले दिन ही लॉन्च किया जाएगा.

Flipkart Flipstart Days सेल: लैपटॉप मिल रहा बहुत कम कीमत में, ये है अन्य ऑफर

कंपनी द्वारा स्नैपड्रैगन 670 चिपसेट प्रोसेसर Google Pixel 3a में दिया जा सकता है. वहीं, Google Pixel 3a XL में स्नैपड्रैगन 710 चिपसेट प्रोसेसर दिया जा सकता है. दोनों ही स्मार्टफोन्स 4 जीबी रैम और 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज के साथ आ सकते हैं. इसमें 2,915 एमएएच की बैटरी फोन को पावर देने के लिए दी जा सकती है.

Facbeook का नया डिजाइन आया सामने, जुड़े कई नए फीचर्स

फोन एंड्रॉइड 9.0 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ इसके अलावा आ सकते हैं. बाद में इसमें एंड्रॉइड Q में अपग्रेड किया जा सकता है. दोनों ही स्मार्टफोन में 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है. 35,000 रुपये के बजट रेंज में दोनों ही स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया जा सकता है.

Huawei ने Apple को किया पीछे, बनी दूसरी सबसे बड़ी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी

इन बाइकों में है दमदार सेफ्टी फीचर, जानिए कीमत

Samsung Galaxy A70 की सेल हुई शुरू, इन ऑफर्स में मिलेगा फायदा

Related News