अमेरिका की एक टेक कंपनी गूगल (Google) पिक्सल सीरीज के लेटेस्ट डिवाइस पिक्सल 4ए (Google Pixel 4a) को ग्लोबली पेश करने वाली है। इस स्मार्टफोन से जुड़ी कई रिपोर्ट्स लीक हो चुकी हैं, जिनसे इसकी संभावित कीमत और स्पेसिफिकेशन की जानकारी मिली है। अब गूगल पिक्सल 4ए स्मार्टफोन को एफसीसी सर्टिफिकेशन साइट पर स्पॉट हुआ है। एंड्रॉयड 11 का मिल सकता है सपोर्ट एफसीसी साइट के अनुसार, गूगल पिक्सल 4ए स्मार्टफोन एफसीसी साइट पर G025 मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया है। उपभोक्ता को इस स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम का सपोर्ट मिल सकता है। बता दें कि इससे पहले गूगल पिक्सल 4ए को गीकबेंच साइट पर देखा गया था। गूगल पिक्सल 4ए स्मार्टफोन की संभावित स्पेसिफिकेशन सामने आई रिपोर्ट्स के अनुसार , कंपनी गूगल पिक्सल 4ए स्मार्टफोन में पंचहोल डिस्प्ले, रियर में तीन कैमरे, 4 जीबी रैम, 64 जीबी स्टोरेज, स्नैपड्रैगन 730 या 765 चिपसेट दे सकती है। इसके अलावा उपभोक्ता को इस डिवाइस में 5जी कनेक्टिविटी, वाई-फाई, जीपीएस, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और दमदार बैटरी का सपोर्ट मिल सकता है। जबकि , इस स्मार्टफोन के अन्य फीचर्स की जानकारी अभी तक नहीं मिली है। गूगल पिक्सल 4ए स्मार्टफोन की संभावित कीमत मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी गूगल पिक्सल 4ए स्मार्टफोन की कीमत 30,000 से 40,000 रुपये के बीच रख सकती है। जबकि , कंपनी ने अभी तक इस स्मार्टफोन की लॉन्चिंग तारीख और कीमत का खुलासा नहीं किया है। Facebook ने बदल दिए अपने नियम नियम तोड़ने वाले सभी पोस्ट को फेसबुक करेगा फ्लैग असली आधार नंबर के जगह कर सकते है वर्चुअल आईडी शेयर