कंपनी के मुताबिक गूगल पिक्सल और पिक्सल XL कॅश बैक ऑफर पाने के लिए अमेरिकन एक्सप्रेस, एक्सिस बैंक, सिटी बैंक,HSBC बैंक, ICICI बैंक, इंडसइंड बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, RBI बैंक, स्टैंडर्ड चार्टेड बैंक, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया , यस बैंक और UBI के कार्ड के साथ खरीदारी करनी होती है. खरीदारी करे के लिए 90 दिनो के अंदर 13000 रूपये का कैशबैक के साथ आपके अकाउंट में वापस आ जायेगा.वैसे यदि यूजर चाहते है कॅश खरीदना तो वो खरीदारी करने पर 13000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा है. गूगल पिक्सल ाव पिक्सल सल पर कॅश बैक ऑफर 31 मई तक चलेगा. अभी भी यूजर के पास 25 डेज है थो यूजर इसका लाभ ले सकते है. निचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के किये बने रहे एव स्टोरी शेयर करे. Oppo के नए स्मार्टफोन में New फोटोग्राफी फीचर एव कनेक्टिविटी ! इस एक्सटेंशन से बदले अपने Youtube देखने का अनुभव ! Whats app ग्रुप पर प्रधानमंत्री मोदी का आपत्तिजनक फोटो वायरल, एडमिन गिरफ्तार इस एक्सटेंशन से बदले अपने Youtube देखने का अनुभव ! अब Youtube भी देख पाएंगे सिनेमा मोड में ! ऐसे करे यूट्यूब में Youtube AD Block ! Youtube केवल ऑडियो फीचर से अपने डाटा को बचाये !