Google Pixel के आने वाले फ़ोन के फीचर !

google pixel में इस साल के चौथे महीने में लांच होने वाले तीन नये स्मार्टफोन्स के कुछ फीचर निकल करके सामने आये है. स्मार्टफोन की जानकारी का खुलासा एंड्राइड ओपन सोर्स पोरजेक्ट के द्वारा किया गया है.

लीक हुई जानकारी के मुताबिक इन तीन स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर के होने के बारे में बताया गया है.वैसे पिछले महीने में लांच होने वाले स्मार्टफोन में pixel ओर pixel XL स्मार्टफोन लांच हुए थे . वैसे देखा जाये तो आयन दोनों स्मार्टफोन में ऐलुमिनियम unibody दी गयी थी. पिछले हिस्से की बात की जाये तो पॉलिशड गिलास कॉम्बिनेशन मौजूद है.

दोनों  ही मॉडल  एमोलेड  डिस्प्लै के साथ आयेगे. उनमे स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर इस्तेमाल किया गया था . जिससे उसकी स्पीड 2.15 गीगाहर्ट्ज़ बताई गयी है. पिक्सल स्मार्टफोन  4GB LPDDR4  रैम के होने के साथ फिंगर प्रिंट  स्केनर भी होंगे. फोटोग्राफी के लिये कैमरे के लेंस  F/2.0  अपर्चर वाले 12.3 मेगा पिक्सल के साथ रियर कैमरा एव फ्रंट 8 मेगा पिक्सल है. इन स्मार्टफोन्स में दो विकल्प होंगे 32GB एव 128GB. स्मार्टफोन्स का लेटेस्ट एंड्राइड 7.0 पर चलने वाला उसब टाइप स पोर्ट होंगे. 

निचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के किये बने रहे एव स्टोरी शेयर करे.

गूगल ने बोल्ड पूनम पांडे को दिया 420 वॉल्ट का झटका

Google के नए फीचर में, बिना कॉपी किये कंटेंट होगा पेस्ट !

Chorme के "कॉपीलेस पेस्ट" फीचर को कैसे ढूंढे !

 

 

Related News