अब IPHONE के लिए भी आया गूगल का यह प्रोजेक्ट

प्रौद्योगिकी कंपनी गूगल द्वारा अपने वायरलेस नेटवर्क 'प्रोजेक्ट एफआई' को अमेरिका में विस्तृत दायरे वला एंड्रॉयड तथा कुछ आईओएस डिवाइसेज के लिए उपलब्ध कराते हुए इसका नाम बदलकर 'गूगल फाई' कर दिया गया है. जनकारी के मुताबिक, 'गूगल फाई' अब हुआवेई, एलजी, मोटोरोला, सैमसंग, इसेंसियल, नोकिया, वनप्लस, शियाओमी, एचटीसी, गूगल और एप्पल के चुनिंदा मॉडल्स को भी मिल जाएगा. 

बता दें कि यह 2015 में लांच हुआ था. यह प्रोजेक्ट फाई उपयोगकर्ताओं को तेज, सरल और निष्पक्ष वायरलेस एक्सपीरिएंस और 170 देशों और क्षेत्रों में अंतर्राष्ट्रीय डाटा कवरेज, स्पैम प्रोटेक्शन और उपयोगकर्ता की अन्य डिवाइसेज पर 'डाटा ऑनली सिम्स' जैसे फीचर्स बिना अतिरिक्त कीमत के उपलब्ध कराने के उद्देश्य से पेश किया गया था. 

इस फीचर के कई अहम फायदें हैं. बता दें कि यह 'बिल प्रोटेक्शन' फीचर भी लाया है जो उपयोगकर्ता को जरूरत पड़ने पर अनलिमिटेड डाटा उपयोग करने की सुविधा भी प्रदान करने में सक्षम है. और सिर्फ उपयोग की गई सेवा का ही भुगतान करना ग्राहकों को पड़ेगा. गूगल प्रोजेक्ट फाई की निदेशक सिमोन आर्सकॉट के मुताबिक, "फाई के साथ आप कोई डिवाइस उपयोग करें, आपको रिलाएबल कवरेज, ईजी ग्रुप प्लांस और घरेलू दरों पर हाई स्पीड अंतर्राष्ट्रीय डाटा कवरेज जैसे बेहतरीन फीचर्स आपको प्रदान किए जाएंगे. 

 

 

APPLE देने जा रही Whatsapp के साथ करोड़ों लोगों को झटका, नहीं दिखेगी यह फीचर

पोर्न के खिलाफ उठा एक और सख्त कदम, इस मशहूर कॉफी श्रृंखला को होगा नुकसान

OPPO इंडिया को लगा करारा झटका, एमडी ने दिया इस्तीफा

महज 3 सेकेण्ड में 100 KM की रफ़्तार, पॉर्श 911 से उठा पर्दा

हर किसी के लिए जरूरी है यह खबर, टेलीकॉम कंपनियों को मिली TRAI की सख्त चेतावनी

Related News