अब चारों तरफ मिलेगा फ्री वाई फाई

कुछ दिनों पहले ही गूगल ने देशभर के करीब 200 से ज्यादा रेलवे स्टेशन पर फ्री-वाई सर्विस की शुरुआत की है. इस खबर आ रही है कि गूगल की प्लानिंग रेलवे स्टेशन के अलावा अन्य सार्वजनिक स्थल जैसे बाजार और पब्लिक प्लेस आदि पर भी फ्री वाई-फाई देने की है. नयी दिल्ली के आयोजित हुए एक कार्यक्रम के गूगल ने इस बात की जानकारी दी.

मंगलवर को हुए इस इवेंट में गूगल के नेक्स्ट बिलियन प्रमुख और प्रोडक्ट मैनेजमेंट के वाइस प्रेसिडेंट सीजर सेनगुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि, 'गूगल स्टेशन प्रोग्राम के जरिए फिलहाल 7.5 मिलियन यानी 75 लाख यूजर्स फ्री में हाई-स्पीड इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहे है.' उन्होंने बताया कि, गूगल के इस प्रोग्राम के जरिए देश के 227 रेलवे स्टेशनों पर फ्री वाई-फाई की सर्विस मुहैया कराई जा रही है.

वहीं कंपनी का दावा है कि इस साल के अंत तक मौजूदा आकड़ा करीब 400 के पार पहुँच जाएगा. आपको बता दें कि देश के जिन रेलवे स्टेशनों पर फ्री इंटरनेट की सुविधा दी जा रही है उसके लिए गूगल ने सरकारी इंटरप्राइज RailTel कॉर्पोरेशन के साथ सांझेदारी की है.

 

लगातार 18 घंटे चलेगा ये हेडफोन

ये है सबसे पवारफुल SD कार्ड

अब Whatsapp खुद कर देगा ऑटो रिप्लाई

महिलाओं के लिए Google लाया इंटरनेट साथी

 

Related News