बहुत ही शानदार है यह गूगल का वाई-फाई राऊटर

गूगल द्वारा हाल में किये गए एक इवेंट में जहा उसने अपने नए प्रोडक्ट को लांच किया है. वही इसके साथ गूगल द्वारा गूगल का वाई-फाई राऊटर भी लांच किया गया था. जो आपके लिए बेहद ही खास हो सकता है. गूगल वाई-फाई राऊटर के द्वारा आप आसानी से अपने घर में वाईफाई का इस्तेमाल कर सकते हो. यह गूगल वाई-फाई मल्टी प्वाइंट राऊटर तकनीक पर आधारित है. जिसका इस्तेमाल आप बहुत ही अच्छे से कर सकते हो. साथ ही आपके लिए यह एक नया अनुभव होगा.

अभी इसकी बिक्री शुरू नही हुई है, किन्तु अमेरिका में इसे अगले महीने से बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया जा सकता है.  गूगल का यह वाई-फाई राऊटर ए.सी.1200 वायरलैस स्पीड को सपोर्ट करता है. वही यह  2.4 गीगाहर्ट्ज और 5 गीगाहर्ट्ज नैटवर्क पर एक साथ काम कर सकता है.

गूगल पिक्सल, पिक्सल XL स्मार्टफोन्स फ्लिपकार्ट पर हुए लिस्ट

Related News