इस साल गूगल लॉन्च कर सकता है नए पिक्सल के तीन स्मार्टफोन्स

हाल ही में खबर मिली है कि अमरीकी टेक्नोलॉजी कंपनी गूगल इस साल के अंत तक अपने तीन नए पिक्सल स्मार्टफोन्स लांच कर सकता है. रिर्पोट के अनुसार गूगल के एक फोन का नाम  'Taimen' हो सकता है. साथ ही इस फ़ोन की कुछ जानकारिया भी लीक हुई है, जिसमें 4जीबी रैम के होने की सुचना मिली है. 

रिपोर्ट्स के अनुसार, ताइमेन  बाकि दो पिक्सल स्मार्टफोन्स से थोड़ा बड़ा होगा. अन्य दो पिक्सल डिवाइसेस के कोडनेम Walleye और Muskie हैं जो पिछले साल लॉन्च हो चुके है, अब यह Pixel और Pixel XL के अलगे वर्जन होंगे. Taimen या तो टैबलट होगा या फिर नेक्सस 6 की तरह बड़ी स्क्रीन वाला स्मार्टफोन होगा.

ज्ञात हो गूगल ने मार्च में ऐंड्रॉयड के अगले वर्जन का डिवेलपर प्रिव्यू Android O लांच किया था. कंपनी का मानना है कि वह अब जल्द ही इसका बीटा वर्जन भी जारी कर सकती है. ऐंड्रॉयड O में कुछ नए फीचर्स दिए गए हैं, जिसमे आप बेहतर बैटरी लाइफ के लिए सेटिंग्स कर सकते हैं कि कौन सा ऐप बैकग्राउंड में क्या-क्या कर सकता है.

150 देशो में साइबर हमला 200,000 ज़्यादा प्रभावित

18 मई से भारत में बिकेगा Nokia 3310, जानिए इसकी कीमत

क्या 5 मिनट में होगा स्मार्टफोन चार्ज ?

 

Related News