महज 500 रु में मिल रहा है गूगल का यह फ़ोन, इसे देख जियो फ़ोन को भूल जाएंगे आप

पिछले दिनों लॉन्च हुआ गूगल का शानदार 4G फीचर फ़ोन अब तक बाजार में काफी धूम मचा रहा है. यूं तो बाजर में वैसे कई अलग-अलग कंपनियों के कई तरह के फोन उपलब्ध हैं, लेकिन अब भी ऐसे लोगों की संख्या काफी अधिक हैं जो अधिक कीमत के कारण फोन खरीदने से कतराते हैं. तो आपके लिए गूगल का यह महज 500 रु वाला 4G फीचर फ़ोन बेस्ट साबित होगा. 

रियलमी ने पार किया 40 लाख ग्राहकों का आंकड़ा, अब जश्न में फोन पर 50% की छूट

जानकारी मिली है कि विकास और बदलाव के इस युग में शहर और ग्रामिण दोनों क्षेत्रों के उपभोक्ताओं के ध्यान में रखते हुए कंपनी ने 500 रुपमें में एक सूबसूरत 4G फीचर फोन को पेश किया है. गूगल का यह 'WizPhone' WP006 4G फीचर फोन KaiOS पर रन करने में सक्षम है. वहीं फोन की एक प्रमुख खासियत है कि इसमें गूगल असिस्टेंट के लिए खास बटन आपको मिलेगा. 

वीवो कार्निवल सेल : इस धाकड़ फ़ोन पर मिल रही है पूरी 13,000 रूपए की छूट

इस शानदार फ़ोन क अन्य फीचर्स पर नजर डालें तो 2.4 इंच का QWVGA डिस्प्ले इसमें है और इसका रेजोल्यूशन 240x320 है. इसमें रियर कैमरा भी है जो कि 2 मेगापिक्सल का है, जबकि फ्रंट साइड में VGA कैमरा आपको मिलेगा. फ़ोन में पावर के लिए कंपनी ने शानदार 1800mah की बैटरी प्रदान की है. ितं आहे नहीं इसमें कंपनी ने 215 MB रैम और 4GB का इंटरनल स्टोरेज विकल्प भी दिया है. साथ ही आप इसे microSD कार्ड की मदद से 128GB तक बढ़ा भी पाएंगे. 

 

TRAI की रिपोर्ट से सहमी सभी कंपनियां, JIO ने एक माह में जोड़े 1 करोड़ से अधिक ग्राहक

इस शानदार अंदाज में Huawei Y5 Lite ने दी दस्तक, कीमत है काफी कम

Oppo ने उतारा R17 Pro का किंग ऑफ ग्लोरी एडिशन, जानिए कीमत और फीचर्स

Related News