CHATGPT के आने से बढ़ती जा रही GOOGLE की परेशानी, जानिए अब क्या है नई अपडेट

यदि किसी को टेक्नोलॉजी की दुनिया में थोड़ी सी दिलचस्पी है, तो वह चैट GPT (ChatGPT) नाम तो सुन ही चुके होंगे. अब तक जिसे चैट GPT (ChatGPT) के बारे में सूचना नहीं हैं, उन्हें बता दें कि चैट GPT आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड एक ऐप है जो आपके सवालों के सबसे सही जवाब देने का प्रयास भी कर रहा है. चैट जीपीटी (ChatGPT) को दुनिया का भविष्य कहा जाने लगा है. कुछ लोग इसके सपोर्ट में हैं तो वहीं कुछ लोग इसका विरोध भी करते हुए दिखाई दे रहे है.

चैट GPT से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि इस APP ने यूनिवर्सिटी लेवल की परीक्षा पास (ChatGPT Passes Another University Exam) की है. आपको जानकर हैरानी होने वाली है कि पीटर नाम के एक लड़के ने चैट GPT को आदेश दिया कि वह एक लेख लिखकर दिखाएं. जैसे ही चैट GPT ने लिखने का कमांड पाया, उसने 20 मिनट के अंदर 2000 शब्दों का लेख तैयार करके दे दिया. जब यह एक टीचर के पास पहुंचा तो टीचर ने इसे 2/2 दिया है.

बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब चैट GPT ने ऐसी कोई परीक्षा पास की है. जिसके पूर्व अमेरिका के USMLE टेस्ट को पास करके चैट GPT ने सबको हैरान कर दिया था. चैट GPT को काउंटर करने के लिए हाल ही में गूगल ने अपना GOOGLE चैट बॉट को पेश कर दिया है लेकिन चैट बॉट के लॉन्च होते ही GOOGLE की पैरंट कंपनी अल्फाबेट इंक को 120 बिलियन डॉलर का झटका लग चुका है. प्रमोशनल वीडियो के दौरान जब गूगल चैट बॉट से सवाल किया गया तब जिसमे गलत जवाब दिया जिसकी वजह से अल्फाबेट इंक के शेयरों में तेजी से गिरावट भी देखने के लिए मिली है.

जहां एक ओर चैट जीपीटी का इस्तेमाल और भी तेजी से बढ़ता जा रहा है. कुछ लोग भी तारीफ कर रहे हैं तो कुछ लोग इसके विरोध में खड़े हैं. एजुकेशन फील्ड में चैट GPT को लॉन्च करने का विरोध भी किया जाने लगा है. बता दें कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड ऐप तेजी से सवालों के जवाब देता है जिससे बच्चों को प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल्स डिवेलप करने में दिक्कत भी आने लगी है.

'आप डेली लिमिट पार कर चुके हैं ..', Twitter हुआ डाउन, यूज़र्स को मिल रहे चौंकाने वाले मैसेज

भारत में भी हुई Twitter Blue की शुरुआत, महीने भर के लिए देने होंगे इतने रुपए

POCO ने पेश किया अपना अब तक का सबसे पतला स्मार्टफोन, जानिए क्या है खासियत

Related News