भारतीय कर्मचारियों के लिए गूगल का देसी रेस्तरां

गूगल ने जहा अपने पैर पुरे विश्व में फैला रखे है. वही भारत में भी गूगल बहुत इम्पोर्टेंस रखता है. साथ ही गूगल भी भारतीयों का हमेशा ध्यान रखता है. जिसके चलते विदेशो में रह रहे भारतीय कर्मचारियों के लिए गूगल द्वारा बनाया गया 'बादल' नाम का भारतीय रेस्तरां है. जिसमे आपको इंडियन फ़ूड मिलेंगे. यह रेस्तरां पूरी तरह भारतीय रंग में रंगा है. चारों तरफ बॉलिवुड के पोस्टर, भारत के झंडे और नक्शे लगाए गए हैं.

इसमें भारतीय पकवानों का बहुत ही शानदार जायका देखा जा सकता है, जिसमे सोना मसूरी चावल, ब्राउन राइस और भूटानी लाल चावल का कॉम्बिनेशन होता है. यहां पर स्वादिष्ट टिक्का भी मिलता है और साउथ-इंडियन थाली के सगत भारतीय मिठाईया भी देखि जा सकती है. भारत के लिए बांये गए इस रेस्तरां में भारतीयों के अलावा विदेशी नागरिक भी इस स्वाद का आनंद लेते है.

Related News