पीलिया के मरीजो के लिए फायदेमंद है गोरखमुंडी का सेवन

गोरखमुंडी का इस्तेमाल आयुर्वेद में किया जाता है.यह एक प्रकार की जड़ीबूटी होती  है जो धान के खेतो में या आम जगहों पर पाया जाता है. इसके पौधे बारिश में निकलते है. ये थोड़ा लस्सेदार और गंधयुक्त होता है इसमें कालापन लिए हुए लाल रंग का तेल होता है और इनका स्वाद कड़वा होता है गोरखमुंडी टीवी छाती में जलन पेट में कीड़े आँखों के रोग के लिए लाभदायी होता है 

1-गोरखमुंडी के चार ताजे फलो को तोड़ कर अच्छे से चबाये और दो घूंट पानी के साथ इसे निगल  ले एक साल तक न तो आँख आएगी और ना ही आँखों की रौशनी कमज़ोर होगी .

2-गोरखमुंडी का एक फल रोज साबुत निगलने से कई सालो तक आँखे लाल नहीं होगी .

3-गोरखमुंडी का सेवन करने से बाल सफ़ेद नहीं होते .

4-गोरखमुंडी का काढ़ा बनाकर पिने से पथरी की समस्या दूर हो जाती है पीलिया के मरीजो के लिए भी यह फायदेमंद दवा है .

5-गोरखमुंडी के पत्ते की जड़ का चूर्ण बनाकर सुबह शाम दूध के साथ लेने से आँखों की रौशनी कमज़ोर नही होती है.

ये है मोटापे को कंट्रोल करने का बेस्ट तरीका

ये आदत दे सकती है कैंसर को जनम

क्या करे जब बच्चा सिक्का निगल ले तो

 

 

Related News